अपनी ब्लैक एंड वाइट फोटोग्राफी की वजह से नाइजीरिया में पैदा हुई ब्रिटिश फोटोग्राफर फोक अब्बास सऊदी अरब में काफी मशहूर हो चुकी हैं।
सऊदी अरब में हजारों फोटोग्राफर मौजूद है लेकिन यह फोटोग्राफर रंगीन तस्वीरें निकालते हैं
इसमें कोई शक नहीं है कि यह तस्वीरें बेहद खूबसूरत होती हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक फोक अब्बास साल 2013 से जद्दा के किंग अब्दुल अजीज यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में लेक्चरर हैं।
अपनी वस्तु कला के शौक के चलते हैं सऊदी अरब जीवन शैली सांस्कृतिक परिदृश्य के बेहद प्रभावी ब्लैक एंड वाइट तस्वीरें निकाली हैं जिसकी वजह से उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
उन्होंने बताया कि जद्दा आते ही उन्होंने अपनी फोटोग्राफी का शौक शुरू कर दिया था
उन्होंने कहा कि मेरे दोस्त मुझे जद्दा के ऐतिहासिक जगहों पर ले गए और उन इलाकों की खूबसूरती से मुझे मोहब्बत सी हो गई
और तब से मैं इन सभी ऐतिहासिक जगहों पर जाती रहती हूँ और उनकी फोटोग्राफी करती हूं यहां से मेरा एक गहरा रिश्ता बन चुका है।
इन सब जगहों से जुड़े लोग मुझे अब पहचानने लगे हैं क्योंकि मैं अक्सर ही वहां जाकर फोटोग्राफी करती रहती हूं
यह जगह मुझे अपनी तरफ हमेशा ही खींचती है और मैं वहां जाकर बेहद राहत महसूस करती हूँ।
उन्होंने नाइजीरिया के कुछ फोटोग्राफर को उनके द्वारा 2019 में ली गई फोटो को एक रंग का या ब्लैक एंड वाइट में बदलने की चुनौती दी है।
उन्होंने बताया कि वह ब्लैक एंड वाइट के महान फोटोग्राफर जैसे कि एंसेल ऐडम्स, विवियन मेयर, हेनरी कार्टियर ब्रेसन, मैरी ऐलन मार्क, दोरोठिया लैंग से काफी ज्यादा प्रभावित हैं।
इसका एक फायदा यह भी हुआ है कि मैं सऊदी अरब के जिन इलाकों में नहीं गई थी जिनसे वाकिफ नहीं थी अब मैं उन्हें भी जानती हूं।