Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के आधे से जयदा इलाको पर हुक्का बार में ,शीशे के इस्तेमाल पर लगा पूर्ण प्रतिबंध

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 24T101455.291

जाजान में कोर्निश और सार्वजनिक मनोरंजन स्थल पर शीशा का इस्तेमाल करने पर पूरी तर्ज से रोक लगा दी गई है। जद्दा नगर पालिका के द्वारा पाबंदी पर अमल कराने के लिए कड़ी निगरानी के हुक्म जारी कर दिए गए हैं।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 औऱ अल अख़बरिया की रिपोर्ट के मुताबिक जाजान नगरपालिका के प्रवक्ता डॉ इब्राहिम अल ख्यात ने अपना एक बयान देते हुए कहा है कि जो लोग यह दावा करते हुए नजर आ रहे हैं कि हमारे यहां पर कॉर्निश, पब्लिक प्लेस या फिर ऐसी ही किसी जगह पर शीशा या फिर हुक्का का रिवाज़ चलता है तो यह बिल्कुल ही गलत है।

afp newww

इस हवाले से अभी तक नगरपालिका के टोल फ्री नंबर 940 पर कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई है। नगर पालिका की तरफ से बार-बार इस बात के लिए अपील की जा रही है कि अगर कोई भी ऐसे किसी भी जगह पर शीशा का इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो पहली फुर्सत में ही 940 पर उसकी शिकायत दर्ज करा दी जाए।

826681 889917535

डॉक्टर अल ख्यात के द्वारा इस बात की ओर ध्यान केंद्रित किया गया है कि यह बात मुमकिन है कि रात के आखरी पहर में 1-2 ऐसे वाक्ये पेश आएं हो और किसी अधिकारी के द्वारा यह बात नोट नहीं की गई हो। एक दो मामले ही ऐसे वक्त में पेस आया होगा जबकि उस वक़्त आम लोग पब्लिक प्लेस पर मौजूद नहीं होते।

Advertisement

1322221 516911283

डॉक्टर ने बताया कि कई अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह जाज़ान के सभी सीफ्रंट का दौरा करें और वहां पर शीशा से जुड़े पाबंदियों के किसी भी उल्लंघन पर तुरंत एक्शन ले।

Advertisement