जाजान में कोर्निश और सार्वजनिक मनोरंजन स्थल पर शीशा का इस्तेमाल करने पर पूरी तर्ज से रोक लगा दी गई है। जद्दा नगर पालिका के द्वारा पाबंदी पर अमल कराने के लिए कड़ी निगरानी के हुक्म जारी कर दिए गए हैं।
सऊदी अरब के अखबार 24 औऱ अल अख़बरिया की रिपोर्ट के मुताबिक जाजान नगरपालिका के प्रवक्ता डॉ इब्राहिम अल ख्यात ने अपना एक बयान देते हुए कहा है कि जो लोग यह दावा करते हुए नजर आ रहे हैं कि हमारे यहां पर कॉर्निश, पब्लिक प्लेस या फिर ऐसी ही किसी जगह पर शीशा या फिर हुक्का का रिवाज़ चलता है तो यह बिल्कुल ही गलत है।
इस हवाले से अभी तक नगरपालिका के टोल फ्री नंबर 940 पर कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई है। नगर पालिका की तरफ से बार-बार इस बात के लिए अपील की जा रही है कि अगर कोई भी ऐसे किसी भी जगह पर शीशा का इस्तेमाल करते हुए पाया गया तो पहली फुर्सत में ही 940 पर उसकी शिकायत दर्ज करा दी जाए।
डॉक्टर अल ख्यात के द्वारा इस बात की ओर ध्यान केंद्रित किया गया है कि यह बात मुमकिन है कि रात के आखरी पहर में 1-2 ऐसे वाक्ये पेश आएं हो और किसी अधिकारी के द्वारा यह बात नोट नहीं की गई हो। एक दो मामले ही ऐसे वक्त में पेस आया होगा जबकि उस वक़्त आम लोग पब्लिक प्लेस पर मौजूद नहीं होते।
डॉक्टर ने बताया कि कई अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह जाज़ान के सभी सीफ्रंट का दौरा करें और वहां पर शीशा से जुड़े पाबंदियों के किसी भी उल्लंघन पर तुरंत एक्शन ले।