Connect with us

Saudi Arab

रविवार से शुरू होगा 35 दिन तक चलने वाला सऊदी का सबसे बड़ा बरीदा खजूर फेस्टिवल,क्या ख़ास है इसमें

021 08 03T192510.189 e1627999022590

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपिए की रिपोर्ट के मुताबिक कासिम गवर्नमेंट संस्कृति मंत्रालय के साथ स्ट्रैटेजिक साझेदारी में

बरीदा खजूर मेला में कई सरकारी सामाजिक और कल्याणकारी संगठनों को शामिल किया जाएगा।

Advertisement

बताया जा रहा है कि बरीदा खजूर फेस्टिवल में करीब 4 हज़ार से भी कहीं ज्यादा सऊदी अरब के नौजवानो को शामिल किया जाने वाला है।

unnamed 10

इस खास मौके पर कम्युनिटी के विभिन्न तबकों के अलग-अलग स्वाद और पसंद के प्रोग्राम भी आयोजित किए जाने वाले हैं।

जो कि बेहद दिलचस्प होने वाला है। इस फेस्टिवल का लोग बेसब्री के साथ इंतेजार कर रहे हैं जो कि बेहद ही खास होने वाला है।

Advertisement

WA12

वैसे तो बरीदा के खजूर के लिए आयोजित किए जाने वाले इस फेस्टिवल में करीब 4,000 से भी ज्यादा लोग मौजूद होंगे

7777 0

लेकिन बावजूद इसके सरकार के द्वारा हर तरह की सावधानी रखी जाएगी सुरक्षा के सभी उपायों को सुनिश्चित किया जाएगा।

अधिकारियों की खास टीम फेस्टिवल में मौजूद होगी यह टीम पूरे फेस्टिवल के दौरान निगरानी करेगी।

Advertisement

1185266 2093961053

इतनी भारी मात्रा में इतने सारे नागरिकों का एक ही जगह पर मौजूद होना एक खतरा भी साबित हो सकता है

लेकिन प्रशासन की तरफ से इस बात को सुनिश्चित किया गया है

कि फेस्टिवल में सभी गतिविधियां को कोरोना वायरस के संक्र’मण से बचाव के सभी इंतेजाम और व्यवस्थाएं उचित प्रकार से की जाएगी यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं।

Advertisement