Connect with us

Saudi Arab

शहज़ादी रीमा: ओलंपिक में शामिल यासमीन अल दबाग और सानी देश का गौरव

1184596 1126628402

अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की मेंबर और टोक्यो में आयोजित किए गए ओलंपिक मुकाबला 2020 में सऊदी प्रतिनिधिमंडल की मेंबर शहजादी रीमा बिन्त बंदर के द्वारा हाल ही में एक इंटरव्यू देते हुए

अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सऊदी अरब की महिला खिलाड़ी यास्मिन अल दबाग़ और जुडो सानी अल कहतानी के द्वारा

Advertisement

ओलंपिक मुकाबलों में शामिल होना हमारे देश के लिए बेहद ही गर्व की बात है मैं इस पर प्रसन्नता व्यक्त करती हूं।

1184616 282834760

वेब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक शहजादी रीमा ने इस हवाले से कहा कि उन्हें यास्मिन और सामी पर बेहद ही फक्र महसूस हो रहा है

महिला खिलाड़ियों का ओलंपिक में शामिल होना और ओलंपिक के गेम में सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करना बेहद प्रसन्नता की बात है उन्होंने कहा कि “साल 2024 हम आ रहे हैं।”

Advertisement

याद रहे कि टोक्यो ओलंपिक गेम में शामिल हुए सऊदी एथिलीट यास्मिन अल दबाग़ 100 मीटर की दौड़ में नौवें नंबर पर आई थीं।

2728811 667749836

जबकि जूडो के मुकाबले में शामिल हुई सानी अल कहतानी कामयाबी हासिल नहीं कर सकी थीं।

फ़िर इसी बीच वेब न्यूज़ सबक की रिपोर्ट के द्वारा खुलासा किया गया कि जुडो के मुकाबले में शामिल अल कहतानी की हार हो जाने के बावजूद भी सैकड़ों की तादाद में लोगों की तरफ से उनकी बेहद प्रशंसा की जा रही है

Advertisement

और उनकी मेहनत को सराहा जा रहा है।

लोगों का कहना था कि सानी ने अपना सफर इसी तरह से जारी रखो इसी तरह से पूरी लगन के साथ मेहनत करो कामयाबी जरूर मिलेगी आगे अभी तुम्हें और बहुत कुछ करना है जिंदगी तुम्हें कई मौके देगी।

Advertisement