अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की मेंबर और टोक्यो में आयोजित किए गए ओलंपिक मुकाबला 2020 में सऊदी प्रतिनिधिमंडल की मेंबर शहजादी रीमा बिन्त बंदर के द्वारा हाल ही में एक इंटरव्यू देते हुए
अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सऊदी अरब की महिला खिलाड़ी यास्मिन अल दबाग़ और जुडो सानी अल कहतानी के द्वारा
ओलंपिक मुकाबलों में शामिल होना हमारे देश के लिए बेहद ही गर्व की बात है मैं इस पर प्रसन्नता व्यक्त करती हूं।
वेब न्युज़ की रिपोर्ट के मुताबिक शहजादी रीमा ने इस हवाले से कहा कि उन्हें यास्मिन और सामी पर बेहद ही फक्र महसूस हो रहा है
महिला खिलाड़ियों का ओलंपिक में शामिल होना और ओलंपिक के गेम में सऊदी अरब का प्रतिनिधित्व करना बेहद प्रसन्नता की बात है उन्होंने कहा कि “साल 2024 हम आ रहे हैं।”
याद रहे कि टोक्यो ओलंपिक गेम में शामिल हुए सऊदी एथिलीट यास्मिन अल दबाग़ 100 मीटर की दौड़ में नौवें नंबर पर आई थीं।
जबकि जूडो के मुकाबले में शामिल हुई सानी अल कहतानी कामयाबी हासिल नहीं कर सकी थीं।
फ़िर इसी बीच वेब न्यूज़ सबक की रिपोर्ट के द्वारा खुलासा किया गया कि जुडो के मुकाबले में शामिल अल कहतानी की हार हो जाने के बावजूद भी सैकड़ों की तादाद में लोगों की तरफ से उनकी बेहद प्रशंसा की जा रही है
और उनकी मेहनत को सराहा जा रहा है।
लोगों का कहना था कि सानी ने अपना सफर इसी तरह से जारी रखो इसी तरह से पूरी लगन के साथ मेहनत करो कामयाबी जरूर मिलेगी आगे अभी तुम्हें और बहुत कुछ करना है जिंदगी तुम्हें कई मौके देगी।