Connect with us

Saudi Arab

विदेशों से बच्चों की तस्करी कर उन्हें सऊदी में भीख माँगने पर मजबूर करने पर रोक लगाई जाए

Fac2021 08 02T193351.438

सऊदी हुमन राइट्स कमिशन के सदस्य डॉ सारा ओबैद अल करीम ने बताया कि कई देशों से बच्चों को लाकर भीख मांगने जैसे घटिया काम को अंजाम दिया जा रहा है।

इन बच्चों को भीख मांगने के लिए इनकी स्मगलिं’ग की जा रही है उनका कहना है

Advertisement

कि इन सभी मासूम बच्चों को या तो उनके देश में वापस भेज दिया जाए या फिर इन बच्चों के लिए कुछ खास किया जाए जिससे उनका भविष्य संवर सके।

d10c88f869301b1238f53cfdff8e9d7c 4
सऊदी अरब के अल अखबारया चैनल के जाने-माने प्रोग्राम “120” के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा है कि बच्चों को लाकर उनसे भीख मांगने जैसे बुरे चीज को खत्म करने के लिए कई तरीके हैं

जिन्हें अपनाया जा सकता है। उनके मुताबिक एक तरीका तो यह भी है कि बच्चे को उनके देश में वापस भिजवा दिया जाए

24 02 2017 beggars 590

इसके बाद दूसरा रास्ता यह है कि इन सभी बच्चों को अपने ही देश में रखा जाए और उनके लिए बेहतरीन शिक्षण का इंतेजाम कराया जाए।

Advertisement

डॉक्टर सारा अल उबैद ने कहा कि कुछ गतिविधियां मानव तस्करी के दायरे के अंदर आती हैं

लेकिन मुझे बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि लोग उन्हें उस नजर से देखते ही नहीं है। इस हवाले से यह मिसाल दी जा सकती है

1184861 1171514042

कि एक व्यक्ति किसी से कर्जा लेने के बाद उसका भुगतान ना करने पर अपनी बेटी की उसके साथ शादी करा देता है

Advertisement

यह प्रक्रिया अतीत में हमेशा से होती आई है अफसोस है कि यह आज भी समाज के कुछ तबकों में यह फैली हुई है।

Advertisement