Connect with us

Saudi Arab

सऊदी विशेषज्ञ: एस्ट्रेजनेका वैक्सिन में साइड इफेक्ट नही, यह बिल्कुल सेफ है

1184876 644102752

सऊदी अरब में स्वास्थ्य सेक्रेटरी अब्दुल्ला असीरी ने सूचना जारी करते हुए लोगों को बताया है कि सऊदी अरब के स्कॉलर के द्वारा एस्ट्रेजनेका वै’क्सीन के हवाले से कुछ इंफॉर्मेशन जारी की गई है।

उन्होंने बताया है कि कोरोना वाय’रस सं’क्रमण से यह ‘वै’क्सी’न बचाती है और यह बहुत ही ज्यादा प्रभावी है

Advertisement

और इसके साथ ही यह वै’क्सी’न किसी किसी भी तरह की कोई हानि नहीं पहुंचाती हैं।

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के स्कॉलर के द्वारा 10 अप्रैल से 20 मई के दौरान ज़ेहरान किंग फहद आर्मी कॉम्पेक्स में एस्ट्री’जीनेका वैक्सिन लगवाने वाले लोंगो पर शोध किया गया है।

जिसके कई नतीजे सामने आए हैं।

Advertisement

इस शोध में सबसे महत्वपूर्ण नतीजा यह सामने आया है कि ए’स्ट्रेज’नेका वै’क्सी’न लगवाने वाले लोगों को कोई खास साइड इफेक्ट नजर नहीं आता है।

कई ऐसे मामले रिकॉर्ड में आए हैं जिन्होंने वै’क्सि’न लगवाई थी जिसकी वजह से इंजे’क्शन लगने वाली जगह पर थोड़ा दर्द महसूस कर रहे थे।

इन लोगों को बुखार सर में दर्द मां’सपेशि’यों में दर्द थकावट खुजली जैसे समस्याएं हुई थी एक यह भी बात सामने आई कि महिलाओं के मुकाबले में मर्द समस्याओं से ज्यादा परेशान हैं

Advertisement