Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में रहने वाले सभी कामगार प्रवासी और वहा के नागरिक के लिए सऊदी ने बनाये नए नियम

Fa28 px 2021 08 02T144745.506

सऊदी अरब के द्वारा विदेश जाने जाने वाले सऊदी नागरिकों के लिए यात्रा पर नए नियम जारी कर दिए गए हैं।

 

Advertisement

सऊदी अरब के नागरिक उड्डयन विभाग के द्वारा देश में मौजूद सभी सरकारी और प्राइवेट हवाई कंपनियों को इस बारे में पूरी जानकारी दी गई है उन्हें नए नियमों के साथ आगे कर दिया गया है।

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक नागरिक उड्डयन विभाग के द्वारा कहा गया है

Saudi 1

 

कि हवाई कंपनियां सऊदी नागरिकों को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से यात्रा करा सकते हैं लेकिन उसके लिए शर्त यह है कि देश में मंजूर किए गए किसी भी व्यक्ति की निर्धारित खुराक ली जा चुकी हो।

e54eace2 3eef 421f b494
उन्होंने यह भी बताया कि वैक्सीन की शर्त से 12 साल से कम उम्र के सऊदी बच्चों को छूट मिल सकेगी अगर

वह विदेश कोरोना वायरस के खतरे कवर करने वाले मेडिकल इंश्योरेंस दस्तावेज को पेश कर दें।

Advertisement

1182816 1147527546
इस पाबंदी से कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले नागरिकों को भी छूट दी जा रही है

जिन की बीमारी पर 6 महीने से ज्यादा गुजर चुके हों हैं उन नागरिकों को भी छूट दी जाएगी जो कोरोना वायरस से ग्रसित हुए हैं

और देश में मंजूर की गई वैक्सिन की एक खुराक ले चुके हों।

 

Advertisement

नागरिक उड्डयन विभाग के द्वारा निर्देश देते हुए कहा गया कि इन नियमों पर अमल करना 9 अगस्त 2021 से शुरू कर दिया जाएगा।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *