Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में मुस्लिम महिला को नहीं चलाने आयी कार जाकर लड़ा दिया पेट्रोल पंप पर

px 2021 08 02T142954.112

सऊदी अरब में एक महिला ड्राइवर के द्वारा अल फ्लाज पेट्रोल पंप पर गाड़ी टकराने की खबर सामने आ रही है।

इस घटना की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही है और देश के जिम्मेदार नागरिकों द्वारा इस पर कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं।

Advertisement

सऊदी अरब के अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक अल फ्लाज पेट्रोल स्टेशन पर मौजूद सऊदी नागरिक, विदेशी प्रवासी और अधिकारी उस वक्त बहुत ही ज्यादा खौफजदा हो गए थे।

download 47

 

जब एक जीएमसी अचानक पेट्रोल पंप के टैंक पर आकर टकरा गई थी

Advertisement

medium 2021 07 27 e0d6af3689

 

जिसकी वजह से वहां पर आग लग गई हालांकि वहां पर मौजूद लोगों द्वारा मौके पर ही इमरजेंसी आधारों पर आग बुझा दी गई थी।

963011 3477737 3 updates

महिला ड्राइवर गाड़ी से उतर जाने की वजह से सुरक्षित रह पाई महिला के एक रिश्तेदार ने बताया था

Advertisement

कि जीएमसी की महिला ड्राइवर का संबंध रियाद से और वह ईद उल अजहा की छुट्टियों को गुजारने के लिए अल्फाज आई हुई है

Advertisement

आसपास मौजूद स्थानों पर खरीदारी के लिए वह गाड़ी से आती जाती रहती है।

पैट्रोल स्टेशन के जिस जगह पर यह घटना हुई थी वह अल्फ़ाज़ में अमीर मोहम्मद बिन अब्दुल अजीज रोड पर स्थित है।

Advertisement