सऊदी अरब में एक महिला ड्राइवर के द्वारा अल फ्लाज पेट्रोल पंप पर गाड़ी टकराने की खबर सामने आ रही है।
इस घटना की पूरी वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी के साथ वायरल हो रही है और देश के जिम्मेदार नागरिकों द्वारा इस पर कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं।
सऊदी अरब के अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक अल फ्लाज पेट्रोल स्टेशन पर मौजूद सऊदी नागरिक, विदेशी प्रवासी और अधिकारी उस वक्त बहुत ही ज्यादा खौफजदा हो गए थे।
जब एक जीएमसी अचानक पेट्रोल पंप के टैंक पर आकर टकरा गई थी
जिसकी वजह से वहां पर आग लग गई हालांकि वहां पर मौजूद लोगों द्वारा मौके पर ही इमरजेंसी आधारों पर आग बुझा दी गई थी।
महिला ड्राइवर गाड़ी से उतर जाने की वजह से सुरक्षित रह पाई महिला के एक रिश्तेदार ने बताया था
कि जीएमसी की महिला ड्राइवर का संबंध रियाद से और वह ईद उल अजहा की छुट्टियों को गुजारने के लिए अल्फाज आई हुई है
आसपास मौजूद स्थानों पर खरीदारी के लिए वह गाड़ी से आती जाती रहती है।
पैट्रोल स्टेशन के जिस जगह पर यह घटना हुई थी वह अल्फ़ाज़ में अमीर मोहम्मद बिन अब्दुल अजीज रोड पर स्थित है।