सऊदी अरब के पासपोर्ट विभाग के द्वारा देश में आने वाले सभी विदेशी यात्रियों से कहा गया है कि वह सऊदी अरब पहुंचने से पहले वैक्सिन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा ले।
अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बयान में बताया गया है कि वैक्सीन के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से एयरपोर्ट या बंदरगाह भूमि सरहद चौकी पहुंचने पर एमिग्रेशन कार्रवाई में आसानी हो सकेगी और उन्हें इंतजार करने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी।
पासपोर्ट विभाग के द्वारा बताया गया है कि यह पाबंदी जीसीसी देशों के नागरिक को हर तरह के नए वीजा होल्डर यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों पर लागू होगी।
बयान में पासपोर्ट विभाग के द्वारा आगे कहा गया है कि यह फैसला कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए देश की तरफ से की जाने वाली कोशिशों का एक हिस्सा है इसका मकसद सऊदी अरब के नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को महामारी के वायरस से सुरक्षित रखना है।
पासपोर्ट विभाग के द्वारा सभी यात्रियों से अपील की गई है कि वह देश में पहुंचने पर इमीग्रेशन और कस्टम कार्रवाई के दौरान सुरक्षा उपाय और कोरोना एसओपी की पाबंदी का ख़ास ख्याल रखें।