Connect with us

Saudi Arab

दूसरे देश में 14 दिन क्वॉरेंटाइन गुजारने हैं एग्जिट री एंट्री खत्म हो जाने पर क्या करें?

Facebook Ad 1200x628 px 57

सऊदी अरब के पासपोर्ट विभाग एंड इमीग्रेशन के ट्विटर पर तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं जिसमें ज्यादातर सवाल कर्मचारियों की तरफ से आते हैं जो कि यह जानना चाहते हैं की देश डायरेक्ट फ्लाइट से आने वालों के लिए कब तक खुल रहा है।

IATA Air Travel

एक व्यक्ति ने सवाल करते हुए पूछा कि एग्जिट री एंट्री 29 अक्टूबर को एक्सपायर हो चुका है जबकि इस वक्त जॉर्डन में हूं जहां पर मुझे 14 दिन की अवधि के लिए क्वॉरेंटाइन रहना होगा और तब तक एग्जिट रीएंट्री एक्सपायर हो जाएगा मैं क्या करूं ?

Advertisement

flight

लाइसेंस विभाग का इस बारे में कहना था कि सऊदी पासपोर्ट विभाग और नेशनल डेटाबेस सेंटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहयोग से कर्मचारियों के आवास और एग्जिट एंट्री की अवधि में स्वचालित तरीके से विस्तारी करण का अमल जारी रहेगा।

philippines covid 19 travel ban 1630747326318 1630747326440

निवास और एग्जिट रीएंट्री की अवधि में विस्तारीकरण का चरणबद्ध तरीके से जारी फरमान के मुताबिक वह लोग जिनके निवास और एग्जिट की डेट खत्म हो गई है उनके निवास और एंट्री की अवधि स्वचालित तरीके से विस्तारीकरण कर दिया जाएगा।

202111281641095986 Pakistan bans travel from South Africa Hong Kong after new SECVPF

खयाल रहे कि शाही निर्देशों के तहत देश के रेसिडेंट होल्डर जो कि देश से बाहर गए हुए हैं उनके निवास और एग्जिट की अवधि में 30 नवंबर 2021 तक विस्तारण कर दिया जाएगा।

Advertisement