सऊदी अरब के पासपोर्ट विभाग एंड इमीग्रेशन के ट्विटर पर तरह-तरह के सवाल पूछे जाते हैं जिसमें ज्यादातर सवाल कर्मचारियों की तरफ से आते हैं जो कि यह जानना चाहते हैं की देश डायरेक्ट फ्लाइट से आने वालों के लिए कब तक खुल रहा है।
एक व्यक्ति ने सवाल करते हुए पूछा कि एग्जिट री एंट्री 29 अक्टूबर को एक्सपायर हो चुका है जबकि इस वक्त जॉर्डन में हूं जहां पर मुझे 14 दिन की अवधि के लिए क्वॉरेंटाइन रहना होगा और तब तक एग्जिट रीएंट्री एक्सपायर हो जाएगा मैं क्या करूं ?
लाइसेंस विभाग का इस बारे में कहना था कि सऊदी पासपोर्ट विभाग और नेशनल डेटाबेस सेंटर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहयोग से कर्मचारियों के आवास और एग्जिट एंट्री की अवधि में स्वचालित तरीके से विस्तारी करण का अमल जारी रहेगा।
निवास और एग्जिट रीएंट्री की अवधि में विस्तारीकरण का चरणबद्ध तरीके से जारी फरमान के मुताबिक वह लोग जिनके निवास और एग्जिट की डेट खत्म हो गई है उनके निवास और एंट्री की अवधि स्वचालित तरीके से विस्तारीकरण कर दिया जाएगा।
खयाल रहे कि शाही निर्देशों के तहत देश के रेसिडेंट होल्डर जो कि देश से बाहर गए हुए हैं उनके निवास और एग्जिट की अवधि में 30 नवंबर 2021 तक विस्तारण कर दिया जाएगा।