Connect with us

Saudi Arab

राष्ट्रीय विकास फण्ड 200 अरब रियाल की योजना में करेगा मदद

Facebook Ad 1200x628 px 56

सऊदी अरब में राष्ट्रीय विकास फंड के द्वारा देश के बुनियादी ढांचे का फण्ड स्थापित किया गया है। सऊदी कैबिनेट के द्वारा राष्ट्रीय विकास फंड के विकास बैंक और फंड के तौर पर इसकी मंजूरी दे दी गई है।

2018 9 27 4 40 11 1

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय विकास फंड के द्वारा बताया गया है कि नए फण्ड की स्थापना का फैसला सऊदी विजन 2030 के तहत लक्ष्य को हासिल करने के लिए किया गया है यह काम देश में बुनियादी ढांचे की योजनाओं को बढ़ावा देने और उन्हें प्राइवेट सेक्टर को शामिल करके अंजाम दिया जाएगा।

Advertisement

saudiskylineriyadhgeneric 2
यह काम देश में बुनियादी ढांचे की योजनाओं को बढ़ावा देने और उनमें प्राइवेट सेक्टर को शामिल करके अंजाम दिया जाएगा राष्ट्रीय विकास फण्ड के डिप्टी चेयरमैन मोहम्मद अल तविजरी ने बताया कि राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे के फंड को देश के सरकारी कर्ज संस्थानों की लिस्ट में शामिल किया जा रहा है।

landmark tower Markaz al Mamlakah Saudi Arabia Riyadh

इससे ट्रांसपोर्ट जल ऊर्जा स्वास्थ्य शिक्षा संचार और डिजिटल बुनियादी ढांचे जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पर्यवेक्षण होगी फंड आने वाले 10 सालों के दौरान 200 अरब रियाल की सामग्री लागत की योजनाओं की मदद करेगा।

 

राष्ट्रीय विकास फण्ड के गवर्नर स्टीफन पॉल ग्राफ़ का कहना है कि राष्ट्र बुनियादी ढांचे के पद पर काम की शुरुआत ऐसे माहौल में की जा रही है जबकि सऊदी विजन 2030 के पर्यवेक्षण में विशाल परियोजना लागू किया जा रहा है।

Advertisement