सऊदी अरब के स्पेस कमीशन के द्वारा इंटरनेशनल फेडरेशन में भागीदारी अपना ली गयी है। अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल फेडरेशन के द्वारा सोमवार को सऊदी अरब की सदस्यता का ऐलान कर दिया गया है।
विशेषज्ञ द्वारा बयान जारी करते हुए यह कहा गया है कि इस कदम के बाद देश में अंतरिक्ष क्षेत्र को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकता है। इसमें काफी मदद मिल सकेगी। इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन अग्रणी अंतरिक्ष संगठन है जो कि 1951 में स्थापित की गई है यह संगठन दुनियाभर के साइंटिस्ट के बीच में बातचीत को बढ़ावा देने और अंतरिक्ष में सहयोग के हौसले को प्रोत्साहन के लिए स्थापित की गई थी।
कमीशन के सीईओ मोहम्मद अल्तमिमी ने बताया कि अंतरिक्ष उद्योग उन क्षेत्रों में से एक है जिसे विज़न 2030 के ज़रिए से विकास का लक्ष्य बनाया गया है। जिसका मकसद देश क्षेत्र में वैश्विक नेतृत्व कराना है।
उन्होंने इस बारे में आगे कहा कि कमीशन इस क्षेत्र में अनिवार्य कौशल के वैज्ञानिक और प्रोफेशनल के जरिए से अंतरिक्ष टेक्नोलॉजी में शोध और विकास को बढ़ावा देने के लिए जरूरी सहयोग प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।
मोहम्मद अली तमिमी ने बताया कि वैश्विक स्तर पर सऊदी अरब के कद को ऊंचा बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था के विकास में इस किरदार को स्थिर करने के लिए आज हम अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष फेडरेशन में भागीदारी पर बेहद खुश हैं।