सऊदी अरब में दी गयी मोहलत खत्म हो जाने के बाद व्यापार विरोधी अभियान को तेज कर दिया गया है। सऊदी अरब के नागरिकों के नाम से विदेशी प्रवासियों के कारोबार को खत्म करने के लिए नए चरण की शुरुआत की जा चुकी है।
सऊदी अरब की एक न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी संस्थानों के द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी और डाटा के अनुभव व्यापार विरोधी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।
वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल रहमान अल हसन ने बताया कि अतीत में व्यापार कवर का पता लगाने के लिए शोध और रिपोर्ट पर भरोसा किया जाता था। जबकि नई प्रक्रिया अलग है।
प्रवक्ता ने बताया कि 20 सरकारी एजेंसियों के द्वारा डाटा नेटवर्क स्थापित किया गया है। वाणिज्यिक व्यापार कवर की पहचान के लिए 120 से ज्यादा गवाहों की एक लिस्ट तैयार कर ली गई है जिनका अनुभव करके अधिकारों का पता लगाया जा रहा है।
ख्याल रहे कि वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा साल 2021 के दौरान वाणिज्य व्यापार कवर के 851 मामले पब्लिक प्रॉसीक्यूशन को भिजवाए गए थे।
वाणिज्यिक कवर की कड़ी सजा निर्धारित की गई है। 5 साल तक के लिए कैद की सजा और 50 लाख रियाल तक का जुर्माना गैरकानूनी संपत्ति को ज़ब्त करना शामिल है।