Connect with us

Saudi Arab

886 हिजरी के मुताबिक 1481 के मस्जिद-ए-नबवी में छह मेहराब हैं और इनमें से एक पैगंबर इस्लाम से जुड़ा ये ख़ास बात

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 24T162016.286

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक किंग सऊद यूनिवर्सिटी में इस्लामी पुरातत्व के सहायक प्रोफेसर प्रोफेसर और किंग सऊद यूनिवर्सिटी में पुरातत्व और पर्यटन से जुड़े चेयरमैन डॉक्टर मोहम्मद अली ने बताया कि वह मेहराब जो कि पैगंबर इस्लाम से जुड़ा हुआ है

असल में जगह बनाई गई है असल मे उस जगह वह खाना काबा को निर्धारित किए जाने पर नमाज पढ़ाया करते थे।

Advertisement

 

विद्वान इस बात पर सहमति जताते हैं कि मौजूदा मेहराब वही है पैगंबर इस्लाम नमाज पढ़ाते थे उसमें कोई परिवर्तन नहीं हुआ है।

1380811 449328609

उन्होंने बताया कि कुछ संदर्भ पुस्तकों में यह बताया गया है कि मेहराब के दरवाजे के ऊपर बिस्मिल्लाह के बाद कुरान की आयत लिखी गई है। जिसमें किबला के परिवर्तित होने की बात कही गई।

Advertisement

उन्होंने बताया कि मेहराब को अलग-अलग तरीकों से सजाया गया है सुल्तान अली जहीर ने पैगंबर साहब की मस्जिद के निर्माण में अत्यधिक दिलचस्पी ली है।

1380801 431607213

886 हिजरी के मुताबिक 1481 के दौरान मस्जिद-ए-नबवी में आग लगने की घटना हुई थी उस वक्त तक मेहराब नबवी अपनी पूर्व स्थिति में बरकरार रहा।

20 mehrab 3

सुल्तान अशरफ ने नए-नए मेहराब की तैयारी का निर्देश दिया है। जिसमें विभिन्न शक्ल का रंगीन संगमरमर इस्तेमाल किया गया है।

Advertisement

 

नई मेहराब पहली मेहराब से ज्यादा खूबसूरत थी। यह मेहराब सालों तक स्थापित रही है और इसमें सुधार व मरम्मत का काम किया जाता रहा है। आज तक यही मेरा मौजूद है इसमें खूबसूरत डिजाइन बने हुए हैं।

Advertisement