Connect with us

Saudi Arab

लाखो लोगो को अल्लाह के नाम पर मिला धोखा तो सरकार ने किया ऐलान हज की फ़र्ज़ी स्कीमों से लोंगो को रहना होगा होशियार

Fa 2021 07 12T183221.237

सऊदी अरब में पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के द्वारा एक बयान जारी किया गया है बयान के तहत यह ऐलान जारी किया गया है

कि कुछ जालसाज़ लोग हज के लिए फ़र्ज़ी स्कीम निकाल रहे हैं और लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं इस तरह के लोगों से होशियार रहने की जरूरत है।

Advertisement

5825d88bd601a.800px Supplicating Pilgrim at Masjid Al Haram. Mecca Saudi Arabia 1

पब्लिक प्रॉसीक्यूशन के द्वारा निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि हज के लिए मंत्रालय की ओर से खास पोर्टल बनाए गए हैं,

Saudi Arabia G20 journalists photo 19112020

 

इन ही पोर्टल का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ यही एक पोर्टल है जो कि विश्वास के काबिल है अन्य किसी भी पोर्टल का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए इस तरह से लोगों को भटकना नहीं चाहिएimages 16

और होशियारी के साथ काम लेना चाहिए जालसाज़ लोगों की बातों में नहीं आना चाहिए।

सऊदी अरब के सबक रिपोर्ट के मुताबिक पब्लिक प्रॉसिक्यूशन के द्वारा ट्विटर अकाउंट के ज़रिए से नागरिक और यहां पर रहने वाले प्रवासियों को कहा गया कि सोशल मीडिया या फिर किसी भी दूसरे प्लेटफॉर्म के जरिए से आने वाले हज के फर्जी स्कीमों पर ध्यान बिल्कुल ना दें।

Advertisement

1 SARABIA Hajj 104881

उन्होंने कहा कि दूसरा और कोई भी तरीका नहीं है कि इन धोखेबाजी से बचा जा सके जरूरत है सावधान रहने की और मंत्रालय के द्वारा बनाए गए

हज पोर्टल का ही इस्तेमाल किया जाए इसके अलावा किसी और दूसरे प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल नही होना चाहिए।

Advertisement