सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा अरफात के मैदान में मस्जिदे निमरा और मुज़दलफ़ा में मस्जिद अल मुशअर अल हराम में हाजियों के स्वागत के लिए नए कालीन बिछाए गए हैं।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 32000 वर्ग मीटर से कहीं ज्यादा के क्षेत्र में कालीनों को बिछवाया गया है।
आपको बता दें कि तमाम हाजी 9 ज़िल्हिज्ज् को अरफात के मैदान में सबसे बड़े रस्म को अदा करता हैं। इस खास मौके पर सबसे ज्यादा भीड़ मस्जिद ए निमरा में रहती है यहां से इमाम और खुत्बा देने वाले, हाजियों को उपदेश देते हैं
जिसे कि पूरी दुनिया भर में प्रसारण के ज़रिए से देखा और सुना जाता है।
सभी हाजी 9 दिन ज़िल्हिज्ज् को सूरज डूबने के बाद मगरिब की नमाज किए बगैर मुज़दलफ़ा के लिए रवाना हो जाते हैं
जहां पर उनके शिविर के का केंद्र अल मशर अल हरम मस्जिद होते हैं
यहां पर वह अपनी रात बिताते हैं और सुबह सवेरे मीना के लिए निकल जाते है।
इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा इस बात की सूचना भी जारी की गई है कि हाजियों के स्वागत के लिए वह बिल्कुल ही तैयार है
और इसके लिए दोनों मस्जिदों को खूब अच्छी तरह से साफ सफाई करके सजा दिया गया है और उन्के अंदर नई कालीनों को लगवाया गया है।