Connect with us

Saudi Arab

32000 वर्ग मीटर में हाजियो के स्वागत के लिए मुज़दलफ़ा और अरफ़ात में लगे नए कालीन

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 12T192212.437

सऊदी अरब के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा अरफात के मैदान में मस्जिदे निमरा और मुज़दलफ़ा में मस्जिद अल मुशअर अल हराम में हाजियों के स्वागत के लिए नए कालीन बिछाए गए हैं।

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक 32000 वर्ग मीटर से कहीं ज्यादा के क्षेत्र में कालीनों को बिछवाया गया है।

Advertisement

आपको बता दें कि तमाम हाजी 9 ज़िल्हिज्ज् को अरफात के मैदान में सबसे बड़े रस्म को अदा करता हैं। इस खास मौके पर सबसे ज्यादा भीड़ मस्जिद ए निमरा में रहती है यहां से इमाम और खुत्बा देने वाले, हाजियों को उपदेश देते हैं

Advertisement

1167356 709311316

जिसे कि पूरी दुनिया भर में प्रसारण के ज़रिए से देखा और सुना जाता है।

सभी हाजी 9 दिन ज़िल्हिज्ज् को सूरज डूबने के बाद मगरिब की नमाज किए बगैर मुज़दलफ़ा के लिए रवाना हो जाते हैं

जहां पर उनके शिविर के का केंद्र अल मशर अल हरम मस्जिद होते हैं

Advertisement

Mabit in Muzdalifah min

यहां पर वह अपनी रात बिताते हैं और सुबह सवेरे मीना के लिए निकल जाते है।

इस्लामिक मामलों के मंत्रालय के द्वारा इस बात की सूचना भी जारी की गई है कि हाजियों के स्वागत के लिए वह बिल्कुल ही तैयार है

और इसके लिए दोनों मस्जिदों को खूब अच्छी तरह से साफ सफाई करके सजा दिया गया है और उन्के अंदर नई कालीनों को लगवाया गया है।

Advertisement