Connect with us

Saudi Arab

मक्का के भूमि और हवाई मार्गों की कड़ी निगरानी,बगैर इजाज़त के हाजियों को इस जगह जाने पर भुगतनी होगी 6 महीने सज़ा

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 12T195515.760

सऊदी पासपोर्ट विभाग के द्वारा स्थानीय नागरिकों को एक बार फिर से चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर वह का कोई भी ऐसा काम करते हैं

जो कि नियम और शर्तों के खिलाफ है तो इसका हरजाना उन्हें भुगतना होगा सऊदी अरब के नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को हज स्थलों तक पहुँचाने वाले जिनके पास इस साल हज के लिए परमिट मौजूद नहीं है उनके लिए खास तौर से चेतावनी दी गयी है।

Advertisement

118909304 gettyimages 1228878564 594x594 1
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पासपोर्ट विभाग के द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया

कि जो शख्स बगैर परमिट वाले किसी व्यक्ति को हज स्थल पर ले जाने की कोशिश करता है और पकड़ा जाता है

तो उस पर 6 महीने तक के लिए कैद की सजा और उसके लिए 50,000 हज़ार रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा।

1 16a0846e271.2134751 322333785 16a0846e271 large
पासपोर्ट विभाग का कहना है कि बगैर परमिट वाले किसी भी व्यक्ति को हज स्थलों पर ले जाने वाले का विज्ञापन भी किया जाएगा। पासपोर्ट विभाग के द्वारा इस बयान में आगे कहा गया

1 16a080f8988.1199995 579630587 16a080f8988 medium

कि हज के सभी स्थलों की भूमि और हवाई मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह के गैरकानूनी गतिविधियों से बचा जा सके।

Advertisement

याद रहे कि हज के दिनों में परमिट के बगैर किसी को भी मक्का जाने के लिए परमिट नहीं दिया जाता है।

1167416 1161137291

परमिट के बगैर जाने वाले लोगों पर 10,000 रियाल जुर्माना लगा दिया जाता है जबकि इसके अलावा कैद की सजा भी निर्धारित की गई है।

Advertisement