सऊदी पासपोर्ट विभाग के द्वारा स्थानीय नागरिकों को एक बार फिर से चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर वह का कोई भी ऐसा काम करते हैं
जो कि नियम और शर्तों के खिलाफ है तो इसका हरजाना उन्हें भुगतना होगा सऊदी अरब के नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों को हज स्थलों तक पहुँचाने वाले जिनके पास इस साल हज के लिए परमिट मौजूद नहीं है उनके लिए खास तौर से चेतावनी दी गयी है।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पासपोर्ट विभाग के द्वारा चेतावनी देते हुए कहा गया
कि जो शख्स बगैर परमिट वाले किसी व्यक्ति को हज स्थल पर ले जाने की कोशिश करता है और पकड़ा जाता है
तो उस पर 6 महीने तक के लिए कैद की सजा और उसके लिए 50,000 हज़ार रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा।
पासपोर्ट विभाग का कहना है कि बगैर परमिट वाले किसी भी व्यक्ति को हज स्थलों पर ले जाने वाले का विज्ञापन भी किया जाएगा। पासपोर्ट विभाग के द्वारा इस बयान में आगे कहा गया
कि हज के सभी स्थलों की भूमि और हवाई मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह के गैरकानूनी गतिविधियों से बचा जा सके।
याद रहे कि हज के दिनों में परमिट के बगैर किसी को भी मक्का जाने के लिए परमिट नहीं दिया जाता है।
परमिट के बगैर जाने वाले लोगों पर 10,000 रियाल जुर्माना लगा दिया जाता है जबकि इसके अलावा कैद की सजा भी निर्धारित की गई है।