Connect with us

Saudi Arab

तेज़ी से प्रदान की जा रही बू स्टर डोज़, तादाद पहुंची 25 लाख के ऊपर

c2e9b14e 81a4 4273 a94d ddbc210931e5 0

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा हाल ही में एक बयान जारी किया गया है जिसमें यह कहा गया है कि देश भर में अब तो कोरो ना से बचाव की खातिर करीब 25 लाख से भी ज्यादा बूस्टर डोज दी जा चुकी है जबकि अब तक लगाई जाने वाली वैक्सी न की समग्र तादाद 5 करोड़ 73 लाख से अधिक बताई जा रही है।

सऊदी अरब के आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इसके पहले यह बयान जारी किया गया था कि कोरो नावा यरस से बचाव की खातिर वैक्सी   न की दूसरी डोज़ लगवाई जानी जरूरी है और इसके 6 महीने के बाद बूस्टर डोज लगवाई जाए हालांकि इसके बाद चिकित्सीय शोध को देखते हुए बूस्टर डोज़ के लिए इसकी अवधि को कम करते हुए छह माह की जगह इसे तीन माह कर दिया गया था।

Advertisement

1327746 997362559

कोरो ना के नए प्रकार ओमिक्रोन से सुरक्षित रहने के लिए बूस्टर डोज के महत्व के बारे में बयान करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय का इस संबंध में कहना है कि बूस्टर डोज से को रोना की म हामारी के खिलाफ शरीर के अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो जाती है जिससे वायरस से सुरक्षा हो जाती हैं।

इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि देश भर के विभिन्न इलाकों में अब तक करीब 25 लाख 93 हज़ार 72 बूस्टर डोज़ दी जा चुकी है जिनमें से कि करीब 17 लाख 35 हज़ार डोज़ बुजुर्ग लोगों को लगाई गई है।

1331666 23910793

खयाल रहे कि देश भर में इस हफ्ते से को रोना मामलों की तादाद में अचानक ही वृद्धि होना शुरू हो गई थी जिसके कारण स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा को रोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज़ को लगवाए जाने के निर्देश जारी किए गए थे।

Advertisement

1331671 276948700

इसके अलावा सावधानी उपायों पर भी सख्ती कर दी गई है। जिसमें सामाजिक दूरी और मास्क की पाबंदी करना अनिवार्य हो गया है।

Advertisement