Connect with us

Saudi Arab

जकात टैक्स और कस्टम अथॉरिटी के द्वारा बिस्तरों के अन्दर छूपाई गई न शीली गोलियों की तसकरी हुई नाकाम

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 07T134846.146

जकात टैक्स और कस्टम अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है कि अल हदीस भूमि सीमा चेक पोस्ट के रास्ते पर 1.4 मिलीयन नशी ली गोलियों की स्मगलिंग की 6 कोशिशों को नाकाम बना दिया गया है

आपको बता दें कि यहां गोलियां पार्सल और मुसाफिर के प्राइवेट सामान के अंदर छिपाकर तस्करी करके ले जाई जा रही थी।

Advertisement

1332141 568164208

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक ज़कात, टैक्स और कस्टम अथॉरिटी के द्वारा इस मामले का विवरण देते हुए बताया गया है कि देश के किसी भी हवाई अड्डे भूमि मार्ग बंदरगाह चौकी पर पहुंचने वाले सामान की अच्छी प्रकार से जांच की जाए

इसके लिए कुत्तों और आधुनिक टेक्नोलॉजी की मदद ली जाए। न शीली गोलियों के संबंध में उजागर इसी प्रक्रिया पर अमल करते हुए मुमकिन हो सका है।


अथॉरिटी के द्वारा बताया गया है कि हमारे अधिकारियों के द्वारा स्मगलिंग करने की कोशिश को उस वक़्त नाकाम बनाया गया है जब अल हदिसिया चेक पोस्ट के रास्ते एक ट्रक देश के अंदर पहुंचा था।

ट्रक के रेडिटर और ड्राइवर के प्राइवेट बिस्तर के खुफिया खानों के अंदर तीन लाख 48 हजार से ज्यादा नशी ली गोलियां छुपा कर ले जाए जा रही थी।

1332136 1345784026

दूसरी कोशिश में 4 लाख 5 हज़ार से ज्यादा नशी ली गोलियां अल हदीसीया चेक पोस्ट पर एक शोध के जरिए ले जाई जा रही थी। वहीं तीसरी कोशिश के तहत 3 लाख 3 हज़ार 448 नशी ली गोलियां लाई गई थी।

Advertisement