हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा मस्जिद अल हराम के जायरीन और उमरा परमिट हासिल करने वाले लोगों की एक बड़े परेशानी को आसान कर दिया गया है। पूछा जा रहा था कि हरम शटल सर्विस के टिकट को खरीदना जरूरी है या फिर उसके बगैर परमिट प्रभावी रहेगा या नही।
मंत्रालय के द्वारा इस बात को सुनिश्चित किया गया है कि उमरा और जियारत करने के लिए यहाँ आने वाले लोगों को हरम शटल सर्विस के टिकट को खरीदना जरूरी नहीं होता है।
जिसका दिल चाहे वह खरीद सकता है और जो खरीदना नहीं चाहता है उस पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं होती है।
आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा ट्विटर अकाउंट पर बयान जारी करते हुए बताया गया है कि उमरा जायरीन की तरफ से एक बड़ी तादाद में यह सवाल पूछा जा रहा था
कि हरम शटल सर्विस के टिकट को खरीदना जरूरी होता है। इसके बगैर उमरा नमाज और तवाफ़ का परमिट प्रभावी रहता है।
हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा इस बात को सुनिश्चित किया गया है कि हरम शटल सर्विस के टिकट को दो तरह से खरीदा जा सकता है। एक तो ऐतमरना एप्लीकेशन के जरिए से डायरेक्ट हासिल किया जा सकता है।
इसकी प्रक्रिया यह है कि एतमरना एप्लीकेशन पर जाकर इसकी बुकिंग करें या फिर बस स्टैंड जाकर टिकट को डिरेक्ट खरीद सकते हैं।