Connect with us

Saudi Arab

उमरा और जियारत करने के लिए यहाँ आने वाले लोगों को हरम शटल सर्विस के टिकट को खरीदना जरूरी नहीं

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 07T135243.175

हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा मस्जिद अल हराम के जायरीन और उमरा परमिट हासिल करने वाले लोगों की एक बड़े परेशानी को आसान कर दिया गया है। पूछा जा रहा था कि हरम शटल सर्विस के टिकट को खरीदना जरूरी है या फिर उसके बगैर परमिट प्रभावी रहेगा या नही।

5f78fff630f47

मंत्रालय के द्वारा इस बात को सुनिश्चित किया गया है कि उमरा और जियारत करने के लिए यहाँ आने वाले लोगों को हरम शटल सर्विस के टिकट को खरीदना जरूरी नहीं होता है।

Advertisement

जिसका दिल चाहे वह खरीद सकता है और जो खरीदना नहीं चाहता है उस पर किसी भी तरह की कोई पाबंदी नहीं होती है।

5f78fff6ee914

आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा ट्विटर अकाउंट पर बयान जारी करते हुए बताया गया है कि उमरा जायरीन की तरफ से एक बड़ी तादाद में यह सवाल पूछा जा रहा था

5f78fff62fa29

कि हरम शटल सर्विस के टिकट को खरीदना जरूरी होता है। इसके बगैर उमरा नमाज और तवाफ़ का परमिट प्रभावी रहता है।

Advertisement

896021 1322735042

हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा इस बात को सुनिश्चित किया गया है कि हरम शटल सर्विस के टिकट को दो तरह से खरीदा जा सकता है। एक तो ऐतमरना एप्लीकेशन के जरिए से डायरेक्ट हासिल किया जा सकता है।

1332376 1606898261

इसकी प्रक्रिया यह है कि एतमरना एप्लीकेशन पर जाकर इसकी बुकिंग करें या फिर बस स्टैंड जाकर टिकट को डिरेक्ट खरीद सकते हैं।

Advertisement