सऊदी अरब में हरम शरीफ के कस्टोडियन किंग सलमान के द्वारा शाही फरमान जारी कर दिए गए हैं जिसके तहत सभी संस्थानों को करो’ना एसओपी सामाजिक दूरी और सुरक्षा मास्क पर अमल करने के निर्देश दिए गए थे। कोरोना अपनी सुरक्षा मास्क और सामाजिक दूरी की पाबंदी को सभी प्रोग्राम और संस्थानों में अनिवार्य कर दिया गया है।
सऊदी अरब की एसओपी की रिपोर्ट के मुताबिक शाही फरमान में यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी संस्थान अपने यहाँ पर आने वाले सभी लोगों का हेल्थ डाटा चेक करेंगे जो कि तवाक्कलना एप्लीकेशन के जरिए से चेक करें।
सामाजिक दूरी की पाबंदी करानी होगी और अपने सभी संस्थानों और विभिन्न प्रोग्रामों में सुरक्षा मास्क का इस्तेमाल को सुनिश्चित करना होगा जुर्माने लगाने होंगे।
संबंधित शाही फरमान स्वास्थ्य समस्या से निपटने के लिए उच्च संपर्क कमेटी की सिफारिश पर जारी किए गए संबंधित कमेटी के द्वारा यह सिफारिश की गई थी कि देशभर में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी सुरक्षा उपाय किए जाएं।
खयाल रहे के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा बुधवार को जारी किए गए बयान एक बार फिर से देश भर में और सामाजिक दूरी की पाबंदी को बहाल कर दिया गया है यह पाबंदियां सभी खुले और बंद जगह पर प्रोग्रामों और समारोह में 30 दिसंबर से लागू कर दिया गया है।