Connect with us

Saudi Arab

किंग सलमान ने नया शाही फरमान किया जारी

ezgif.com gif maker 2022 01 07T150706.560

सऊदी अरब में हरम शरीफ के कस्टोडियन किंग सलमान के द्वारा शाही फरमान जारी कर दिए गए हैं जिसके तहत सभी संस्थानों को करो’ना एसओपी सामाजिक दूरी और सुरक्षा मास्क पर अमल करने के निर्देश दिए गए थे। कोरोना अपनी सुरक्षा मास्क और सामाजिक दूरी की पाबंदी को सभी प्रोग्राम और संस्थानों में अनिवार्य कर दिया गया है।

 

Advertisement

सऊदी अरब की एसओपी की रिपोर्ट के मुताबिक शाही फरमान में यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी संस्थान अपने यहाँ पर आने वाले सभी लोगों का हेल्थ डाटा चेक करेंगे जो कि तवाक्कलना एप्लीकेशन के जरिए से चेक करें।

 

सामाजिक दूरी की पाबंदी करानी होगी और अपने सभी संस्थानों और विभिन्न प्रोग्रामों में सुरक्षा मास्क का इस्तेमाल को सुनिश्चित करना होगा जुर्माने लगाने होंगे।

Advertisement

 

संबंधित शाही फरमान स्वास्थ्य समस्या से निपटने के लिए उच्च संपर्क कमेटी की सिफारिश पर जारी किए गए संबंधित कमेटी के द्वारा यह सिफारिश की गई थी कि देशभर में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी सुरक्षा उपाय किए जाएं।

 

Advertisement

खयाल रहे के आंतरिक मंत्रालय के द्वारा बुधवार को जारी किए गए बयान एक बार फिर से देश भर में और सामाजिक दूरी की पाबंदी को बहाल कर दिया गया है यह पाबंदियां सभी खुले और बंद जगह पर प्रोग्रामों और समारोह में 30 दिसंबर से लागू कर दिया गया है।

Advertisement