सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि सऊदी अरब में कोरो’नावाय’रस से स्वस्थ होने के बाद बूस्टर डोज लगवाने के लिए इजाजत दे दी गई है।
सऊदी अरब की अरब न्यूज़ के द्वारा अल अरबिया टीवी का हवाला देते हुए बताया गया है कि जिन लोगों के टेस्ट नेगे’टिव आए हैं वह वै’क्सीन की दूसरी खुराक लेने के बाद 3 महीने के अंदर बूस्टर शॉट को ले सकते हैं।
इससे पहले गुरुवार के दिन आंतरिक मंत्रालय के द्वारा विदेश से यात्रा करने वाले लोगों के लिए तीसरी खुराक अनिवार्य बताया गया था जो कि 9 फरवरी से शुरू हो रही है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इस सिद्धांत से उन लोगों को छूट हासिल हो सकेगी जिनकी उम्र 16 साल से कम है और वह नागरिक जो त्वककल्लना के दरख्वास्त पर छूट का स्टेटस रखते हैं।
जिन लोगों के द्वारा बूस्टर शॉट ले लिए गए हैं उनको देश के तवाक्कलना एप्लीकेशन में इम्यून दिखाया जाता है इनमें 18 साल से ज्यादा उम्र के वह लोग शामिल होते हैं जिनको वैक्सीन लगवाए हुए 8 महीने से ज्यादा वक्त गुजर चुका है।
सऊदी अरब में पिछले 24 घंटे के दौरान 3 हज़ार 555 नए कोरो’नावाय’रस की पुष्टि की गई है जिसके बाद टोटल तादाद करीब 7 लाख 26 हज़ार 24 हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से वायर’स के कारण तीन अन्य मौत की पुष्टि की गई है। जिसके बाद म’रने वाले लोगों की तादाद महा’मारी के फूटने से लेकर अब तक बढ़कर 8 हज़ार 950 हो चुकी है।
स्वास्थ मंत्रालय की तरफ से यह भी बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 4 हज़ार 23 मरीज वाय’रस से स्वस्थ हो चुके हैं जिसके बाद देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की समग्र तादाद 6 लाख 57 हज़ार 995 हो चुकी है।