सऊदी अरब के अल उला कमिश्नरी में सऊदी नागरिकों की मेहमान नवाजी एक मिसाल बना चुकी है। यहाँ पर घर में दरवाजे ही नहीं लगाए जाते हैं ताकि मेहमानों और मुसाफिरों की सेवा की जा सके।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी टीवी के प्रोग्राम में खालिद अल हरबी ने बताया कि यहाँ पर आने वाले मुसाफिर हमारे मेहमान हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सके इसी वजह से अपने मेहमान खाने में हमने दरवाजे ही नहीं लगवाए हैं।
सऊदी अरब के खालिद अल अरबी का कहना है कि पिछले 15 सालों से मेहमान खाने में लोगों का स्वागत हमने बिना किसी मकसद और बिना किसी मतलब के आयोजित किया है। यहां पर आने वाले मेहमानों और मुसाफिरों की सेवा के लिए ना केवल विस्तृत रूप से बनाया गया मेहमान खाना का निर्माण करवाया गया है। बल्कि मेहमानों को रहने सहने के लिए भी सभी तरह की जरूरतों के साथ तैयार किया गया कमरा भी बनाया गया है जहां पर वह मुफ्त में ठहर सकते हैं।
मेहमान खाने में हमेशा और हर वक्त लोगों का आना जाना लगा रहता है और यह सिलसिला तब से जारी है जब से हमने यह मेहमान खाना तैयार करवाया है उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर अरबी कॉफी की केतली हमेशा आग पर रहती हैं ताकि लोगों को इसे पेश किया जा सके।