Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में इस जगह मिलता है सब कुछ मुफ्त में, बिना दरवाजे का मेहमान खाना

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 23T111606.116

सऊदी अरब के अल उला कमिश्नरी में सऊदी नागरिकों की मेहमान नवाजी एक मिसाल बना चुकी है। यहाँ पर घर में दरवाजे ही नहीं लगाए जाते हैं ताकि मेहमानों और मुसाफिरों की सेवा की जा सके।

1366486 1043652528

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी टीवी के प्रोग्राम में खालिद अल हरबी ने बताया कि यहाँ पर आने वाले मुसाफिर हमारे मेहमान हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या ना हो सके इसी वजह से अपने मेहमान खाने में हमने दरवाजे ही नहीं लगवाए हैं।

Advertisement

grand al saha

सऊदी अरब के खालिद अल अरबी का कहना है कि पिछले 15 सालों से मेहमान खाने में लोगों का स्वागत हमने बिना किसी मकसद और बिना किसी मतलब के आयोजित किया है। यहां पर आने वाले मेहमानों और मुसाफिरों की सेवा के लिए ना केवल विस्तृत रूप से बनाया गया मेहमान खाना का निर्माण करवाया गया है। बल्कि मेहमानों को रहने सहने के लिए भी सभी तरह की जरूरतों के साथ तैयार किया गया कमरा भी बनाया गया है जहां पर वह मुफ्त में ठहर सकते हैं।

 

मेहमान खाने में हमेशा और हर वक्त लोगों का आना जाना लगा रहता है और यह सिलसिला तब से जारी है जब से हमने यह मेहमान खाना तैयार करवाया है उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर अरबी कॉफी की केतली हमेशा आग पर रहती हैं ताकि लोगों को इसे पेश किया जा सके।

Advertisement