Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में कई हजार सूखे कुए को दोबारा से भरने की मूहिम जारी

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 23T114943.775

सऊदी अरब में पर्यावरण मंत्रालय जल और कृषि मंत्रालय के द्वारा एक बार फिर से सूखे कुएं के पास जाने के खतरे से खबरदार किया गया है।

 

Advertisement

मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि सूखे हो जाने वाले कुंवे की स्थिति को ठीक करने के महत्व को हम समझते हैं और आने जाने वाले राहगीरों के लिए इस खतरे को रोकने की पहल की जा रही है।

5036

मंत्रालय के सरकारी प्रवक्ता सालेह बिन दखील ने अल अरबिया नेट के साथ बातचीत करते हुए बताया कि मंत्रालय के द्वारा विभिन्न इलाकों में अब तक करीब 2 हज़ार 450 कुंओ को भरा जा चुका है और हर इलाके में एक कमेटी है जो कि सूखे हुए कुंओ की गिनती करके इसके लिए योजना बनाइ जा रही है ताकि राहगीरों को सुनिश्चित किया जा सके।

Death of a child in a dry well in Morocco

दखील ने स्पष्ट किया है कि राज्य में सूखे कुंओ को सुरक्षित करनें ओर उनके भरे जाने की योजना का पहला चरण समापन हो चुका है। इस वक़्त दूसरे चरण की शुरुआत के लिए संपर्क अंजाम दिए जा रहे हैं। मंसूबे में 5000 से ज्यादा सूखे कुए की भराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Advertisement

 

सऊदी अरब के किसी भी इलाके में सूखे कुएं के बारे में सूचना संबंधित मंत्रालय को देने के लिए एक वेबसाइट लिंक भी जारी की गई है और टोल फ्री नंबर भी प्रदान किया गया है। जिसके जरिए से किसी भी इलाके में अगर सूखा कुँवा है तो उसकी सूचना दी जा सकती है सूचना मिलने पर इस पर काम किया जाएगा।

Advertisement