सऊदी अरब में पर्यावरण मंत्रालय जल और कृषि मंत्रालय के द्वारा एक बार फिर से सूखे कुएं के पास जाने के खतरे से खबरदार किया गया है।
मंत्रालय के द्वारा कहा गया है कि सूखे हो जाने वाले कुंवे की स्थिति को ठीक करने के महत्व को हम समझते हैं और आने जाने वाले राहगीरों के लिए इस खतरे को रोकने की पहल की जा रही है।
मंत्रालय के सरकारी प्रवक्ता सालेह बिन दखील ने अल अरबिया नेट के साथ बातचीत करते हुए बताया कि मंत्रालय के द्वारा विभिन्न इलाकों में अब तक करीब 2 हज़ार 450 कुंओ को भरा जा चुका है और हर इलाके में एक कमेटी है जो कि सूखे हुए कुंओ की गिनती करके इसके लिए योजना बनाइ जा रही है ताकि राहगीरों को सुनिश्चित किया जा सके।
दखील ने स्पष्ट किया है कि राज्य में सूखे कुंओ को सुरक्षित करनें ओर उनके भरे जाने की योजना का पहला चरण समापन हो चुका है। इस वक़्त दूसरे चरण की शुरुआत के लिए संपर्क अंजाम दिए जा रहे हैं। मंसूबे में 5000 से ज्यादा सूखे कुए की भराई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सऊदी अरब के किसी भी इलाके में सूखे कुएं के बारे में सूचना संबंधित मंत्रालय को देने के लिए एक वेबसाइट लिंक भी जारी की गई है और टोल फ्री नंबर भी प्रदान किया गया है। जिसके जरिए से किसी भी इलाके में अगर सूखा कुँवा है तो उसकी सूचना दी जा सकती है सूचना मिलने पर इस पर काम किया जाएगा।