अल मरसड अखबार की खबरो के मुताबिक मिस्र में सोशल नेटवर्किंग साइट पर इन दिनों एक तस्वीर बहुत ज्यादा वायरल की जा रही है यह तस्वीर पर एक ऊँट की है दरअसल मिस्र के एक इमारत के अंदर मकान की पांचवी मंजिल पर बाल्कनी में ऊंट को खड़े हुए देखा गया यह मंजर इतना ज्यादा हैरत भरा था कि जिस किसी ने भी यह नजारा देखा उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नही हुआ।
ऊँट की इस तस्वीर को देखने के बाद कुछ लोगों को यकीन नही हुआ उनका कहना था कि यह तस्वीर एडिट करके बनाई गयी है और बिलकुल झूठी है भला इतने बड़े आकार का एक ऊँट एक छोटी सी बालकनी में कैसे समा सकता है।
मिस्र के मशहूर अखबार अल वतन की रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र के एक नागरिक के द्वारा इस तस्वीर को खींचा गया था हैरतज़दा होते हुए नागरिक ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर इसे पोस्ट कर दिया था इसके बाद इसे खूब वायरल किया गया, और इस फोटो पर लोगों की तरह तरह की प्रक्रिया देखने को मिली।
नागरिक ने बताया कि जब मैंने इस ऊँट को छोटी सी बालकनी में देखा तो इस मन्ज़र को देखकर हैरान रह गया था मेरी हैरानी इस बात के लिए नहीं थी कि यह ऊँट था बल्कि हैरानी इस बात की थी क्योंकि ऊंट को मैंने पांचवी मंजिल पर देखा था। इसलिए मैं काफी हैरान रह गया इसके अलावा ऊंट की आवाज बहुत ही ज्यादा तेज थी और वह परेशानी की हालत में भी दिखाई दे रहा था।
पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि मिस्र के अल बस्तीन मोहल्ले में एक व्यक्ति द्वारा ईद की कुर्बानी की खातिर ऊँट को खरीदा गया था और उसने इस ऊँट को अपने घर की बालकनी में रखा था।