Connect with us

Egypt

सोशल मीडिया पर ऊँट को बाल्कनी में रोते हुए देखे जाने की कहानी बेहद चर्चा में, कुछ ने तो कहा कि यह

Facebook Ad 1200x628 px 30

अल मरसड अखबार की खबरो के मुताबिक मिस्र में सोशल नेटवर्किंग साइट पर इन दिनों एक तस्वीर बहुत ज्यादा वायरल की जा रही है यह तस्वीर पर एक ऊँट की है दरअसल मिस्र के एक इमारत के अंदर मकान की पांचवी मंजिल पर बाल्कनी में ऊंट को खड़े हुए देखा गया यह मंजर इतना ज्यादा हैरत भरा था कि जिस किसी ने भी यह नजारा देखा उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नही हुआ।

ऊँट की इस तस्वीर को देखने के बाद कुछ लोगों को यकीन नही हुआ उनका कहना था कि यह तस्वीर एडिट करके बनाई गयी है और बिलकुल झूठी है भला इतने बड़े आकार का एक ऊँट एक छोटी सी बालकनी में कैसे समा सकता है।

Advertisement

32355 73
मिस्र के मशहूर अखबार अल वतन की रिपोर्ट के मुताबिक मिस्र के एक नागरिक के द्वारा इस तस्वीर को खींचा गया था हैरतज़दा होते हुए नागरिक ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर इसे पोस्ट कर दिया था इसके बाद इसे खूब वायरल किया गया, और इस फोटो पर लोगों की तरह तरह की प्रक्रिया देखने को मिली।

 

नागरिक ने बताया कि जब मैंने इस ऊँट को छोटी सी बालकनी में देखा तो इस मन्ज़र को देखकर हैरान रह गया था मेरी हैरानी इस बात के लिए नहीं थी कि यह ऊँट था बल्कि हैरानी इस बात की थी क्योंकि ऊंट को मैंने पांचवी मंजिल पर देखा था। इसलिए मैं काफी हैरान रह गया इसके अलावा ऊंट की आवाज बहुत ही ज्यादा तेज थी और वह परेशानी की हालत में भी दिखाई दे रहा था।

पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि मिस्र के अल बस्तीन मोहल्ले में एक व्यक्ति द्वारा ईद की कुर्बानी की खातिर ऊँट को खरीदा गया था और उसने इस ऊँट को अपने घर की बालकनी में रखा था।

Advertisement