Connect with us

Egypt

कभी महसूस ही नही हुआ कि मैं यहाँ अजनबी हूँ, 31 साल बाद मुसलमान महिला डॉक्टर को मिली अंतिम विदाई

1170946 1849326459

सऊदी अरब के असीर रीजन के अल मुस्कि गाँव के नागरिकों के द्वारा मिस्र की महिला डॉक्टर हाला अल शाफ़ई को आँसुओं के साथ अलविदा कहना पड़ा है।

मिस्र की महिला डॉक्टर 31 साल से गांव के हेल्थ सेंटर में स्थानीय नागरिकों का इलाज करते आ रही थी। अल सऊदिया चैनल के साथ खास प्रोग्राम में जिसका नाम “सुबह अल सऊदीया” को इंटरव्यू देते हुए हाला अल शाफ़ई ने बताया

Advertisement

कि मुझे पता ही नहीं चला कि कब देखते ही देखते हैं 31 साल गुजर चुके हैं गांव के लोगों के द्वारा कभी मुझे यह महसूस नहीं होने दिया गया कि मैं यहां पर अजनबी हूं।

14 doctor 2

हाला अल शाफ़ई का कहना है कि स्थानीय नागरिकों के साथ मुझे ऐसा लगता था जैसे कि मैं अपनों के बीच में हूं सऊदी अरब को हमेशा ही मैंने अपना दूसरा घर माना है डॉक्टर हाला को उनके सहयोगी द्वारा अंतिम विदाई दी गयी जिसमें बताया गया है

कि इस गांव के लोग उस वक्त तक कोई भी दवा नहीं लेते थे जब तक कि वह दवाई डॉक्टर हाला के द्वारा ना बताई गई हो।

Advertisement

14 doctor 3

 

हेल्थ सेन्टर के एक डॉक्टर ने अपने बयान में कहा कि मिस्र की डॉक्टर अपने पेशे में बिल्कुल ही माहिर थी।

1170951 316565241

 

Advertisement

उन का एक किस्सा था जो कि बेहद मशहूर हो चुका था वह यह कि डॉक्टरों ने एक बच्ची का इलाज किया लेकिन वह यह पता ही नहीं लगा पाए की बीमारी की असल वजह क्या थी।

उसके बाद उन लोगों ने डॉक्टर हाला से परामर्श लिया कि वह अपनी बेटी का इलाज कहां और किस तरह से कराएं तब हाला ने उन्हें बताया कि बेटी को कार्डियोलॉजिस्ट के पास लेकर जाएं वहां उसकी जांच कराएं,

और असल मे जब वह लोग बेटी को लेकर गए तो पता चला कि बेटी दिल की बीमारी से ग्रसित थी।

Advertisement