Connect with us

Egypt

इस देश ने किया ऐलान फ्लाइट्स से सफर करने के लिए नहीं दिखाना होगा PCR सर्टिफिकेट

2010 4 6 Saudi airlinesSaudi Arabian Airlines Boeing 747 412

सऊदी अरबियन एयरलाइन के द्वारा कहा गया है कि को’विड-19 वैक्सी’  न के सर्टिफिकेट होल्डर को पीसीआर की मांग नही की जाएगी और इसके बगैर ही मिस्र की यात्रा करने का परमिट मिल सकेगा।

 

Advertisement

वैक्सिन सैटिफिकेट के रिकॉर्ड पर यह बात शामिल होना जरूरी है कि फ़ाइजर या एस्ट्रेजनेका मॉडर्ना, या साइनोफॉर्म या सपोर्टिंग वैक्सीन में किसी

 

एक वैक्सिन की दूसरी खुराक के लिए 14 दिन गुजर चुके होंगे यह जॉनसन एंड जॉनसन दर्शन किए 14 दिन पहले ली गई हो।

Advertisement

bef10fbb 4eef 4376 affc

सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटन प्रोग्राम और रिजर्वेशन के विशेषज्ञ मोहम्मद अंसारी ने बताया है

कि मिस्र जाने वाले लोगों को दोनों वैक्सीन लेने के बावजूद अपने स्वास्थ्य सुरक्षा के बारे में एक इत्मीनान हासिल करना होगा।

1181026 1311455997

 

Advertisement

उन्होंने बताया कि यह बात सही है कि कुछ देश कोरोना वैक्सिन की दोनों खुराक लेने वाले लोगों से पीसीआर टेस्ट की मांग नहीं करते हैं

हालांकि किसी भी देश की यात्रा से पहले मुसाफिर अपने स्वास्थ्य के हवाले से इत्मीनान हासिल कर लें

maxresdefault

कि वह किसी खत’रनाक बी’मारी या किसी प्रकार के संक्र’मण से पीड़ि’त तो नहीं है।

Advertisement

याद रहे कि इजिप्ट एयर के द्वारा जुलाई में यह ऐलान कर दिया गया था

कि ऐसे यात्रियों से पीसीआर सर्टिफिकेट नहीं मांगा जाएगा जो कि कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके होंगे।

Advertisement