सऊदी अरबियन एयरलाइन के द्वारा कहा गया है कि को’विड-19 वैक्सी’ न के सर्टिफिकेट होल्डर को पीसीआर की मांग नही की जाएगी और इसके बगैर ही मिस्र की यात्रा करने का परमिट मिल सकेगा।
वैक्सिन सैटिफिकेट के रिकॉर्ड पर यह बात शामिल होना जरूरी है कि फ़ाइजर या एस्ट्रेजनेका मॉडर्ना, या साइनोफॉर्म या सपोर्टिंग वैक्सीन में किसी
एक वैक्सिन की दूसरी खुराक के लिए 14 दिन गुजर चुके होंगे यह जॉनसन एंड जॉनसन दर्शन किए 14 दिन पहले ली गई हो।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक पर्यटन प्रोग्राम और रिजर्वेशन के विशेषज्ञ मोहम्मद अंसारी ने बताया है
कि मिस्र जाने वाले लोगों को दोनों वैक्सीन लेने के बावजूद अपने स्वास्थ्य सुरक्षा के बारे में एक इत्मीनान हासिल करना होगा।
उन्होंने बताया कि यह बात सही है कि कुछ देश कोरोना वैक्सिन की दोनों खुराक लेने वाले लोगों से पीसीआर टेस्ट की मांग नहीं करते हैं
हालांकि किसी भी देश की यात्रा से पहले मुसाफिर अपने स्वास्थ्य के हवाले से इत्मीनान हासिल कर लें
कि वह किसी खत’रनाक बी’मारी या किसी प्रकार के संक्र’मण से पीड़ि’त तो नहीं है।
याद रहे कि इजिप्ट एयर के द्वारा जुलाई में यह ऐलान कर दिया गया था
कि ऐसे यात्रियों से पीसीआर सर्टिफिकेट नहीं मांगा जाएगा जो कि कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट प्राप्त कर चुके होंगे।