Connect with us

Saudi Arab

अपनी खूबसूरती के साथ सऊदी का प्रतिनिधित्व करती,ओलम्पिक में उतरी यास्मीन अल दबाग़

b37d3061 9cf8 48f1 807f

यास्मीन कुछ ही हफ्ते पहले अपने बड़े ख्वाबों के साथ तेज़ दौड़ने वाली गुमनाम सऊदी महिला हैं।

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक टोक्यो ओलंपिक 2020 के उद्घाटन समारोह में पूरी दुनिया को उन्हें देखने का मौका मिला

Advertisement

जब उन्होंने ने सऊदी पहलवान हुसैन अली रज़ा के साथ देश का झण्डा ऊँचा करने का सम्मान हासिल हो सका है।

1181841 393136879

23 साल की यास्मीन अल दबाग को सऊदी अरब के ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान हासिल किया है।

अल दबाग़ ने अरब न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए बताया कि मेरे लिए यह बात बहुत ही ज्यादा अहमियत रखती है

Advertisement

कि मैं एक ऐसी महत्वपूर्ण टीम का हिस्सा हूँ जिसमें बहुत सारे अलग-अलग खेलों का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है।

2732756 378148431

इस प्रतिनिधिमंडल में टेबल टेनिस, बोटिंग, जूडो, कराटे, वेटलिफ्टिंग, स्विमिंग, तीरंदाजी, शुटिंग, फुटबॉल वग़ैरा सब कुछ शामिल है।

याद रहे कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के वीज़न 2030 की बदौलत सऊदी अरब में खेल के क्षेत्र में असाधारण तरक्की देखने को मिली है यासमिन ने आगे बताया कि सऊदी एथलीट के तौर पर

Advertisement

हम सबको खेल के मैदान में अपने देश की तरक्की में एक खास किरदार अदा करना है।

Advertisement