यास्मीन कुछ ही हफ्ते पहले अपने बड़े ख्वाबों के साथ तेज़ दौड़ने वाली गुमनाम सऊदी महिला हैं।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक टोक्यो ओलंपिक 2020 के उद्घाटन समारोह में पूरी दुनिया को उन्हें देखने का मौका मिला
जब उन्होंने ने सऊदी पहलवान हुसैन अली रज़ा के साथ देश का झण्डा ऊँचा करने का सम्मान हासिल हो सका है।
23 साल की यास्मीन अल दबाग को सऊदी अरब के ओलंपिक में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सम्मान हासिल किया है।
अल दबाग़ ने अरब न्यूज़ के साथ बातचीत करते हुए बताया कि मेरे लिए यह बात बहुत ही ज्यादा अहमियत रखती है
कि मैं एक ऐसी महत्वपूर्ण टीम का हिस्सा हूँ जिसमें बहुत सारे अलग-अलग खेलों का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है।
इस प्रतिनिधिमंडल में टेबल टेनिस, बोटिंग, जूडो, कराटे, वेटलिफ्टिंग, स्विमिंग, तीरंदाजी, शुटिंग, फुटबॉल वग़ैरा सब कुछ शामिल है।
याद रहे कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस शहजादा मोहम्मद बिन सलमान के वीज़न 2030 की बदौलत सऊदी अरब में खेल के क्षेत्र में असाधारण तरक्की देखने को मिली है यासमिन ने आगे बताया कि सऊदी एथलीट के तौर पर
हम सबको खेल के मैदान में अपने देश की तरक्की में एक खास किरदार अदा करना है।