सऊदी अरब के आवास मंत्रालय के सकनी प्रोग्राम से लाभार्थी होने वाले लोगों को नगर पालिका और ग्रामीण और रियल एस्टेट डेवलपमेंट फंड की तरफ से जुलाई में 734 मिलियन रियाल की रकम हासिल हुई है
जो कि एक साल पहले 587 मिलियन रियाल थी।सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक
आवासीय प्रोग्राम एडवाइजरी बोर्ड के मेंबर और इन्वेस्ट प्रॉपर्टी कंपनी के चेयरमैन मोहम्मद अल खरस ने अरब न्युज़ के साथ बात करते हुए बताया कि यह बढ़ोतरी आने वाले कुछ सालों तक जारी रहेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि सऊदी परिवारों को अपने घर का स्वामित्व पाने के लिए यह पॉलिसी देश में कई सालों से जारी की गई है।
मोहम्मद अल खरस ने बताया कि हालांकि सपोर्ट की लागत में कमी देखने को मिली है उन्होंने कहा कि वित्तीय संस्थानों के साथ बातचीत करने के बाद पिछले 3 सालों के दौरान ऋण पर ब्याज में कमी देखी गई है
जिसे आरईडीएफ के जरिए से भुगतान किया जा सकता है।
आरईडीएफ के सीईओ मनसूर बिन माज़ी ने बताया कि जून 2017 में ट्रांसफॉरमेशन प्रोग्राम के ऐलान
के बाद सकनी प्रोग्राम के जरिए से लाभ पाने वाले लोगों के अकाउंट के अंदर जमा की जाने वाली कुल राशि 29.6 बिलियन रियाल से ज्यादा थी।