Connect with us

Saudi Arab

सरकार भी दे रही सऊदी में घर बनवाने की इजाजत जिससे सऊदी में आवास उपलब्धता को बढ़ावा देने में आई तेज़ी

housing real estate

सऊदी अरब के आवास मंत्रालय के सकनी प्रोग्राम से लाभार्थी होने वाले लोगों को नगर पालिका और ग्रामीण और रियल एस्टेट डेवलपमेंट फंड की तरफ से जुलाई में 734 मिलियन रियाल की रकम हासिल हुई है

जो कि एक साल पहले 587 मिलियन रियाल थी।सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक

Advertisement

आवासीय प्रोग्राम एडवाइजरी बोर्ड के मेंबर और इन्वेस्ट प्रॉपर्टी कंपनी के चेयरमैन मोहम्मद अल खरस ने अरब न्युज़ के साथ बात करते हुए बताया कि यह बढ़ोतरी आने वाले कुछ सालों तक जारी रहेगी।

housing projects in Saudi 672x372 1
उन्होंने यह भी बताया कि सऊदी परिवारों को अपने घर का स्वामित्व पाने के लिए यह पॉलिसी देश में कई सालों से जारी की गई है।

 

मोहम्मद अल खरस ने बताया कि हालांकि सपोर्ट की लागत में कमी देखने को मिली है उन्होंने कहा कि वित्तीय संस्थानों के साथ बातचीत करने के बाद पिछले 3 सालों के दौरान ऋण पर ब्याज में कमी देखी गई है

Advertisement

999936 894110076

जिसे आरईडीएफ के जरिए से भुगतान किया जा सकता है।

A view of the Digital City in Riyadh Saudi Arabia Photo courtesy Raza

आरईडीएफ के सीईओ मनसूर बिन माज़ी ने बताया कि जून 2017 में ट्रांसफॉरमेशन प्रोग्राम के ऐलान

1181231 250714809

के बाद सकनी प्रोग्राम के जरिए से लाभ पाने वाले लोगों के अकाउंट के अंदर जमा की जाने वाली कुल राशि 29.6 बिलियन रियाल से ज्यादा थी।

Advertisement