Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के इन्वेस्मेंट को संभालने वाली कंपनी ने भारत के स्वास्थ्य सेवा में किया निवेश अब भारत की स्थिति सुधरेगी

modi mohammed bin salman 1200

सऊदी अरब के पब्लिक इन्वेस्टमेंट फ़ंड के स्वामित्व की एक कम्पनी एल्म ने इंडिया में स्थापित हेल्थ टेक हेल्थीफेमि सी सीरीज़ फ़ंड में 75 मिलियन डॉलर का निवेश किया गया है।

जिसकी खोसला वेंचर ऑयर लेपरिग इन्वेस्टमेंट के द्वारा की गई थी।अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक ल्यूमिन्ट के हवाले से बताया गया है

Advertisement

कि हेल्थ क़्वाद और यूनी ल्युर वेंचर ने भी मौजूदा निवेशकों चिराटे वेन्चर इवेंट्स कैपिटल और सिस्टेमा एशिया कैपिटल के

healthcare technology

साथ राउंड में हिस्सा लिया गया था जिसके स्टार्टअप में कुल निवेश 100 मिलियन डॉलर की हो गई थी।

याद रहे कि पब्लिक इन्वेस्टमेंट फण्ड के उप गवर्नर यज़ीद अल हमीद ने इस महीने की शुरुआत में यह कहा था

Advertisement

 

कि फण्ड के तादाद बढ़ कर तकरीबन 1.6 ट्रिलियन रियाल हो गयी है। और हमारा मकसद यह है कि 2025 के आने तक इसको 4 ट्रिलियन तक किया जा सके।

1181241 588670575

यज़ीद अल हमीद ने बतया कि सशक्त इन्वेस्टमेंट फण्ड का मकसद अपने स्थानीय निवेश को बढ़ाना है।

Advertisement

Philips Radboudumcapp 0

जो कि इसकी कुल निवेश का 75 से लेकर 80 प्रतिशत तक बताया जाता है। सऊदी सशक्त इन्वेस्टमेंट फ़ंड के द्वारा अपने ट्विटर अकॉउंट पर यह ऐलान किया गया है कि उसने 2018 के बाद से 35 स्ट्रैटिजिक कम्पनियां संगठित की गई हैं।

Advertisement