सऊदी अरब के नेवी फोर्स के बेड़े में जज़ान के आधुनिक तरह के युद्धपोत को शामिल किये जाने पर एक बड़े समारोह का आयोजन किया गया है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल नेवी के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एडमिरल फ़हद अब्दुल्लाह अल गफीली ने होने वाले इस समारोह में खास तौर से शामिल होते हुए
आधुनिक शहर सऊदी बड़े में शामिल होने पर बेहद खुशी का इजहार किया है।
सऊदी अरब की नौसेना के प्रमुख ने बताया कि सऊदी सरकार के सरवर प्रोजेक्ट के तहत नौसेना हर प्रकार के
हालात का सामना करने के लिए बिल्कुल ही तैयार है।
इस नए जहाज की बदौलत सऊदी के हितों और सऊदी अरब के समुद्री सुरक्षा के की जाएगी
यहां के रक्षा में भी काफी ज्यादा सुधार लाया जा सकेगा।