Connect with us

Saudi Arab

Voice Chat करते है तो आपके डेटा की सारी इन्फॉर्मेशन चोरी होने का दावा, लाखों यूजर्स के नम्बर बिके ऑनलाइन

Facebook Ad 1200x628 px 3 2

सऊदी अरब की आईटी की विशेषज्ञ के द्वारा किए गए ऐलान पर प्रतिक्रिया दिखाते हुए ऑडियो चैटिंग सोशल प्लेटफॉर्म क्लबहाउस को डाटा के उल्लंघन का सामना करना पड़ा है

और डार्क नेट पर उपयोगकर्ताओं के फोन नंबर बिक्री के लिए पेश किए हैं

Advertisement

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल प्लेटफॉर्म क्लब हाउस के द्वारा इस रिपोर्ट का खंडन किया गया है

और यह कहा गया है कि बिक्री के लिए पेश किए जाने वाले फोन नंबर बेढंगे तरीके से बनाए गए थे।

1181671 1286602711
हफ्ते के आखिर में मिलने वाले रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है कि क्लब हाउस डाटा तक पहुंच हासिल कर ली गई है

और अब तक हैकर्स के द्वारा एप्लीकेशन सर्विस के जरिए से 3.8 मिलियन से ज्यादा फोन नंबर हासिल कर लिए गए।

Advertisement

1830986 saudi gazette
सऊदी साइबर सिक्योरिटी के विशेषज्ञ डॉक्टर अब्दुल सलाम अलहम साहनी के द्वारा अरब न्यूज़ से बात करते हुए बताया गया

कि अगर यह सूचना सही भी हुई तो इस एप्लीकेशन के साथ समझौता किया जा सकता है।

2733386 1916912954

उन्होंने आगे कहा कि है कि हैक की गई एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार की जानकारी जो हम एप्लीकेशन के साथ शेयर करते हैं

210216052213fibt zawya

इसके खुलासा होने का खतरा बेवजह है चाहे वह फोन नंबर हो माइक्रोफोन और कैमरा तक पहुंच हो या कोई फोटो और वीडियो जो कि शेयर की गई हो।

Advertisement