Connect with us

Saudi Arab

ऊँटो का नम्बरिंग सिस्टम जुड़ा है, हाइवे के पुलिस सिस्टम से ,अब ऊँटो से रखी जायगी नजर

1263736 1668698372

पर्यावरण मंत्रालय जल औऱ कृषि के द्वारा सऊदी अरब में ऊंटों की नंबरिंग के डिजिटल सिस्टम को हाईवे पुलिस के सिस्टम से जोड़ दिया गया है नंबरिंग सिस्टम के जरिए ऊँटो में एक विशेष चिप लगाई जाती है ताकि उनकी ट्रैकिंग को आसान बनाया जा सके।

 

Advertisement

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक ऊँटो की नम्बरिंग के डिजिटल सिस्टम के ज़रिए अब तक 15 लाख से ऊँटो में इलेक्ट्रॉनिक चिप लगाई जा चुकी है।

861506 1884404186

हाईवे पुलिस के सिस्टम से ऊँटो की चिप को जोड़ने का मकसद राजमार्गों पर आने वाले ऊँट और उनके मालिकों के बारे में आसानी से मालूम किया जा सके।

पर्यावरण मंत्रालय का इस बारे में कहना था कि ऊँटो में चिप लगाने का बुनियादी मकसद उनके और ऊंटों का रिकॉर्ड रखना है जिसके जरिए हर इलाके के ऊँट और उनकी नस्ल के बारे में पूरा डाटा सुरक्षित किया जा सके।

Advertisement

855916 1969373002

इसके अलावा ऊँटो के स्वास्थ्य और बीमारी के बारे में जानकारी को हासिल किया जा सकता है। खयाल रहे कि सऊदी अरब में वैश्विक स्तर पर होटल दौड़ के मुकाबले एक बड़े पैमाने पर आयोजित किए जाते हैं। दौड़ में शामिल ऊँटो की नस्ल से उनकी कदर और उनकी कीमत को बढ़ावा दिया जाता है।

813651 237640632

हाइवे पुलिस के कानून के मुताबिक राजमार्गों पर निकल आने वाले ऊंटों के मालिकों पर जुर्माना लगाया जाता है राजमार्गों पर ऊंटों की वजह से गंभीर हादसा होता है इसलिए हाइवे पुलिस फोटो के मालिकों को के बारे में पाबंद किया है कि वह अपने ऊँटो को राजमार्ग दूर रखें।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *