सऊदी अरब के लेबर मार्केट को देश में 2 क्षेत्रों में वितरित किया जाता है वह क्षेत्र जिसमें घरेलू कर्मचारी आते हैं उसे अमाला मनज़ीलिया कहा जाता है जबकि दूसरे को तिजारी का नाम दिया गया है।
पहले क्षेत्र में घरेलू कर्मचारी शामिल होते हैं जिनमें की फैमिली ड्राइवर घर में काम करने वाली नौकरानी और नौकर चौकीदार वगैरा को शामिल किया गया है।
घरेलू कर्मचारियों के अंतर्गत एक और क्षेत्र है जिसको अफ़रादी कहा जाता है। इसका मतलब ऐसे स्पॉन्सर जिनको 10 से कम कर्मचारियों की जरूरत होती है।
तिजारती क्षेत्र के तहत आने वाले कर्मचारियों के मामलों की निगरानी जनशक्ति और समाज कल्याण मंत्रालय के तहत है। जहां से देश में सऊदी करण के सिस्टम के तहत विदेशी प्रवासियों के लिए वीजा जारी किया जाता है।
एक व्यक्ति द्वारा सवाल करते हुए पूछा गया कि घरेलू कर्मचारी के वीजा पर आया हूं। प्रायोजक ने 4 साल के लिए निवास नवीनीकरण कराने के लिए फीस जमा कराई थी लेकिन एप्शर के जरिए से 2 साल के लिए निवास जारी हो सका है। मुझे यह मालूम करना है कि जमा की गई बाकी की फीस किस तरह से वापस हासिल की जा सकती है।
इसका जवाब देते हुए लाइसेंस विभाग का कहना था कि निवास नवीनीकरण करने के लिए जितने फीस सिस्टम में दिखाई देती है वह लाइसेंस के अकाउंट में भेज दी जाती है। बाकी रह जाने वाली फीस उसी अकाउंट के जरिए से वापस हासिल की जा सकती है
ध्यान रहे घरेलू कर्मचारी के निवास की सालाना फीस 600 रियाल होती है। निवास नवीनीकरण की फीस संबंधित अवधि के लिए जमा कराने के बाद अतिरिक्त फिर उसी अकाउंट में रह जाती है।