Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में सभी गाड़ियों पर काले शीशे लगाए क्यों रखते है इसकी वजह भी है बड़ी खास

2021 08 04T154758.562

सऊदी अरब में ट्रैफिक विभाग के द्वारा कहा गया है कि कुछ विशेष परिस्थितियों में गाड़ी के शीशे निर्धारित सीमा से ज्यादा काले रखे जा सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस बात की इजाजत उस वक्त दी जा सकती है जब के शीशा काला करना गाड़ी के मालिक के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है

Advertisement

और संबंधित व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट इस बात को सुनिश्चित करने के लिए मौजूद होनी चाहिए।

1186011 536884773

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक कानून के मुताबिक गाड़ियों के शीशों को काला करने की इजाज़त सीमित रखे गए हैं।

अगली और पिछली सीटों के साइड वाले शीशों को साफ पेपर के जरिए से काला किया जा सकता है।

Advertisement

tined window d380

ऐसे स्थिति में गाड़ी के अंदर बैठे हुए लोग बाहर से साथ नजर आते हैं।

डाक विभाग की तरफ से इस पाबंदी की गई है कि शीशे 30% से ज्यादा काले नहीं होने चाहिए और शीशा में प्रतिबिंब पेश करने वाले कागज का इस्तेमाल नही होना चाहिए।

11 KI GLASS
यह भी पाबंदी रखी गई है कि शीशा काला करने वाले कागज़ पर डिजाइन ना बनी हो और ऐसी कोई तस्वीर भी ना बनी हो जो कि उसके विजन पर प्रभाव डालती है।

इसके लिए ऐसा भी कागज इस्तेमाल नहीं होना चाहिए जिसकी वजह से ड्राइवर की शक्ल नजर ना आ सके या तो उसकी शक्ल धुंधली पड़ जाए।

Advertisement