सऊदी अरब में ट्रैफिक विभाग के द्वारा कहा गया है कि कुछ विशेष परिस्थितियों में गाड़ी के शीशे निर्धारित सीमा से ज्यादा काले रखे जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस बात की इजाजत उस वक्त दी जा सकती है जब के शीशा काला करना गाड़ी के मालिक के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है
और संबंधित व्यक्ति की मेडिकल रिपोर्ट इस बात को सुनिश्चित करने के लिए मौजूद होनी चाहिए।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रैफिक कानून के मुताबिक गाड़ियों के शीशों को काला करने की इजाज़त सीमित रखे गए हैं।
अगली और पिछली सीटों के साइड वाले शीशों को साफ पेपर के जरिए से काला किया जा सकता है।
ऐसे स्थिति में गाड़ी के अंदर बैठे हुए लोग बाहर से साथ नजर आते हैं।
डाक विभाग की तरफ से इस पाबंदी की गई है कि शीशे 30% से ज्यादा काले नहीं होने चाहिए और शीशा में प्रतिबिंब पेश करने वाले कागज का इस्तेमाल नही होना चाहिए।
यह भी पाबंदी रखी गई है कि शीशा काला करने वाले कागज़ पर डिजाइन ना बनी हो और ऐसी कोई तस्वीर भी ना बनी हो जो कि उसके विजन पर प्रभाव डालती है।
इसके लिए ऐसा भी कागज इस्तेमाल नहीं होना चाहिए जिसकी वजह से ड्राइवर की शक्ल नजर ना आ सके या तो उसकी शक्ल धुंधली पड़ जाए।