Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में मुस्लिम महिला ने घर पर बनी सस्ती सैंडविच का खोल दिया दुकान , अब सबको सऊदी में खाना है उनका ही सैंडविच

Fa21 08 04T132933.600

सऊदी अरब में रेस्टोरेंट फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस से जुड़ी सऊदी महिला फ़ातिमा मनसूर का कहना है

कि इस रेस्टोरेंट की योजना काफी फायदेमंद रही है व्यवसाय घरेलू सामान के साथ शुरू किया गया था

Advertisement

मगर अब यह मुनाफा वाला कारोबार बन चुका है।

IMG 8188

सऊदी अरब के न्युज़ 24 की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद में रहने वाली सऊदी अरब की महिला फातमा मनसूर ने बताया कि रेस्टोरेंट की योजना घर में बनाए जाने वाले सैंडविच से मुझे आया था।

इसी सोच को मैंने बढ़ावा देते हुए घर की किचन में मौजूद सामान को इस्तेमाल करते हुए एक दुकान लेकर वहां पर सैंडविच और कॉफी का स्टाल लगा लिया था।

Advertisement

veg cheese grilled sandwich recipe main photo

फ़ातिमा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक जाने-माने शख़्स ने भी मेरे काफी हौसला अफजाई की है

जिनकी वजह से मेरी योजना अब और ज्यादा कामयाब हो गई है और अब एक छोटे से कैफ़े स्टॉल को मैंने कैफ़े में परिवर्तित कर दिया है।

1 17
सऊदी महिला का कहना है कि शुरुआत में कैफ़े को मैं खुद ही चलती थी

लेकिन धीरे धीरे काम बढ़ता गया और इसलिए मैंने कई स्टाफ रख लिए। अब मैं सुबह के वक़्त में वहां पर मौजूद रहती हूं।

Advertisement

1186126 2052896039

याद रहे कि सोशल मीडिया पर रियाद में सऊदी महिला के बेहद सिंपल से रेस्टोरेंट की वीडियो काफ़ी ज्यादा वायरल हो चुकी है।

 

इस वीडियो क्लिप को सऊदी अरब के आर्टिस्ट अल मलिकी ने शेयर किया था।

Advertisement