सऊदी अरब में रेस्टोरेंट फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस से जुड़ी सऊदी महिला फ़ातिमा मनसूर का कहना है
कि इस रेस्टोरेंट की योजना काफी फायदेमंद रही है व्यवसाय घरेलू सामान के साथ शुरू किया गया था
मगर अब यह मुनाफा वाला कारोबार बन चुका है।
सऊदी अरब के न्युज़ 24 की रिपोर्ट के मुताबिक रियाद में रहने वाली सऊदी अरब की महिला फातमा मनसूर ने बताया कि रेस्टोरेंट की योजना घर में बनाए जाने वाले सैंडविच से मुझे आया था।
इसी सोच को मैंने बढ़ावा देते हुए घर की किचन में मौजूद सामान को इस्तेमाल करते हुए एक दुकान लेकर वहां पर सैंडविच और कॉफी का स्टाल लगा लिया था।
फ़ातिमा ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक जाने-माने शख़्स ने भी मेरे काफी हौसला अफजाई की है
जिनकी वजह से मेरी योजना अब और ज्यादा कामयाब हो गई है और अब एक छोटे से कैफ़े स्टॉल को मैंने कैफ़े में परिवर्तित कर दिया है।
सऊदी महिला का कहना है कि शुरुआत में कैफ़े को मैं खुद ही चलती थी
लेकिन धीरे धीरे काम बढ़ता गया और इसलिए मैंने कई स्टाफ रख लिए। अब मैं सुबह के वक़्त में वहां पर मौजूद रहती हूं।
याद रहे कि सोशल मीडिया पर रियाद में सऊदी महिला के बेहद सिंपल से रेस्टोरेंट की वीडियो काफ़ी ज्यादा वायरल हो चुकी है।
इस वीडियो क्लिप को सऊदी अरब के आर्टिस्ट अल मलिकी ने शेयर किया था।