Connect with us

Saudi Arab

डेडलाइन हुई खत्म अब बिना वैक्सिन वाले लोगों को शॉपिंग मॉल और पब्लिक प्लेस में घुसने नही दिया जाएगा

021 08 04T130504.756 e1628062530112

सऊदी अरब के वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल रहमान अल हुसैन के द्वारा कहा गया है

कि 1 अगस्त रविवार के दिन के बाद से केवल उन्हीं लोगों को किसी भी मार्केट में या शॉपिंग मॉल में घुसने दिया जाएगा

Advertisement

जिनका त्वककलना एप्लीकेशन में वैक्सीनेटेड का स्टेटस प्रदर्शित हो।

9999
अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय के सहयोग से बनाई गई योजना के लिए 1 अगस्त की डेडलाइन दी गई थी।

मंत्रालय की तरफ से इस हवाले से कहा गया है कि 1 अगस्त 2021 से हर वह व्यक्ति जिसने कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सिन की खुराक नहीं ली है

वह सभी सरकारी और सभी प्राइवेट संस्थानों के अलावा शॉपिंग मॉल, कैफेटेरिया, रेस्टोरेंट और अन्य कई संस्थानों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

Advertisement

merlin 166391001 4a85e1fb 6472 44b5 8924 26cf136b516f jumbo
इस हवाले से मंत्रालय के द्वारा सभी सार्वजनिक और प्राइवेट संस्थानों को सूचना देते हुए कहा गया है

कि वह कानून पर सख्ती के साथ अमल करें और लोगों से भी यह सुनिश्चित करवाएं।

1186171 298005326

याद रहे कि इससे पहले सरकारी और प्राइवेट संस्थानों के अलावा मार्केट और वाणिज्यिक स्थलों पर त्वककलना एप्लीकेशन के बगैर प्रवेश मना था।

इस कानून के मुताबिक अब वैक्सीनेशन की शर्त लागू कर दी गई है।

Advertisement

जिसके बाद इन स्थानों पर केवल वही लोग जा सकते हैं जिन्होंने कोरोना से बचाव की खातिर वैक्सिन लगवा ली हो।

Advertisement