सऊदी अरब में राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा बताया गया कि बुधवार को ईद उल जुहा के मौके पर सऊदी अरब के ज्यादातर इलाकों में काफी तेज बारिश होती रही है।
नजरान, जज़ान, असीर, और रियाद इलाक़े के दक्षिण इलाकों में सैलाब आने के लिए भी उम्मीद की जा रही है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गए हैं कि शिरकीया, बहा, रियाद, और मक्का मुकर्रमा में जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश आने की उम्मीद की जा रही है। बारिश का सिलसिला मदीना मुनव्वरा तक भी फैलेगा।
बयान में बताया गया है कि देश के उत्तरी इलाके मध्य पूर्वी इलाकों में तेज धूल भरी हवाएं चलेंगे राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि बुधवार को देश भर में सबसे ज्यादा तापमान हफ़्रून बातिन, मक्का मुकर्रमा, मदीना मुनव्वरा, और इसके अलावा बरीदा का तापमान 44 सेंटीग्रेड तक रहेगा।
इसी के साथ यह भी बताया गया कि किन इलाकों में सबसे कम तापमान रहेगा उन्होंने बताया कि अल सौदा में न्यूनतम तापमान 16 सेंटीग्रेड तक रहेगा इसके अलावा आने वाले दिनो में रियाद में विभिन्न इलाकों में बारिश होने की उम्मीद बेकि जा रही है।