Connect with us

Saudi Arab

आज ईदुल अज़हा पर विभिन्न इलाकों में मौसम का ऐसा हाल, तेज बारिश के बहुत है आसार

1175516 1833238956

सऊदी अरब में राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा बताया गया कि बुधवार  को ईद उल जुहा के मौके पर सऊदी अरब के ज्यादातर इलाकों में काफी तेज बारिश होती रही है।

नजरान, जज़ान, असीर, और रियाद इलाक़े के दक्षिण इलाकों में सैलाब आने के लिए भी उम्मीद की जा रही है।

Advertisement

1173851 837758206

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गए हैं कि शिरकीया, बहा, रियाद, और मक्का मुकर्रमा में जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश आने की उम्मीद की जा रही है। बारिश का सिलसिला मदीना मुनव्वरा तक भी फैलेगा।

1173086 959886567

बयान में बताया गया है कि देश के उत्तरी इलाके मध्य पूर्वी इलाकों में तेज धूल भरी हवाएं चलेंगे राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि बुधवार को देश भर में सबसे ज्यादा तापमान हफ़्रून बातिन, मक्का मुकर्रमा, मदीना मुनव्वरा, और इसके अलावा बरीदा का तापमान 44 सेंटीग्रेड तक रहेगा।

1174421 1937040610
इसी के साथ यह भी बताया गया कि किन इलाकों में सबसे कम तापमान रहेगा उन्होंने बताया कि अल सौदा में न्यूनतम तापमान 16 सेंटीग्रेड तक रहेगा इसके अलावा आने वाले दिनो में रियाद में विभिन्न इलाकों में बारिश होने की उम्मीद बेकि जा रही है।

Advertisement