Connect with us

Saudi Arab

अरफ़ात के मैदान को खेमे लगाकर हाजियों के स्वागत के लिए किया गया तैयार , देखे

1172791 583913583

इस साल हज सीज़न के लिए सभी हाजियों के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। अरफ़ात के मैदान में क़रीब 60 हज़ार हाजियों को ठहराने के लिए खेमे लगाने का काम भी पूरा हो चुका है

और बिजली के वायरिंग का काम भी पूरा कर लिया गया है यहां तक की सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया है।

Advertisement

000 8rd4uv 1

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक खेमा प्रोजेक्ट के एक अधिकारी तारीक ने बताया

कि अरफ़ात के मैदान में खेमो का कुल क्षेत्र क़रीब 3 लाख वर्ग मीटर रखा गया है और प्रत्येक हाजी के लिए 5 मीटर के करीब जगह आवंटित की गई है।

कोरोना वायरस से बचने के लिए सभी तरह के सुरक्षा उपाय की पाबंदी करने की कोशिश की गई है तारीक ने अपना एक बयान जारी करते हुए बताया1136531 1268650259

कि अरफ़ात के मैदान में बिजली की वायरिंग की लम्बाई 100 किलो मीटर के लगभग बताया गया है और 142 मेगावाट बिजली का इस्तेमाल किया जाएगा।

Advertisement

1171956 547138917

उन्होंने बताया कि हाजियों के स्वागत की तैयारी पूरी की जा चुकी है यहाँ हाजियों को 9 जिल्हिज़्ज़ को जोहर और असीर की नमाज एक साथ अदा करनी है।

उन्होंने बताया कि सूरज डूब जाने के बाद हाजियों को नमाज अदा किए बगैर मुज़दलफ़ा के लिए रवाना होना है और फिर वहां पर रात गुज़ारनी हैं।

Advertisement