Connect with us

Saudi Arab

हाजियों के आकर्षण का केंद्र बनती जा रही मदिना की खूबसूरत “मस्जिद ज़िल हलीफ़ा”

1173611 766012753

सऊदी अरब में मदीना मुनव्वरा हज और उमरा के लिए आने वाले हाजियों मस्जिद जील अलहलीफ़ा की निर्माण शैली और उसके चारों तरफ मौजूद हरियाली की वजह से यह अद्वितीय है।

मस्जिद के चारों तरफ फैले रेगिस्तान और यहाँ की हरियाली की वजह से यहां का मौसम बहुत ही अलग और खुशगवार रहता है गर्मियों के मौसम में भी यहां पर बहुत ज्यादा गर्मी का एहसास नहीं हो पाता है

Advertisement

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक मदीना मुनव्वरा की मस्जिद मीक़ात जी अल हलीफ़ा के हवाले से रिपोर्ट जारी करते हुए कहा

गया कि सऊदी सरकार हज और उमरा ज़ायरीन की बढ़ती हुई तादाद को देखते हुए इस मस्जिद के विस्तारीकरण पर खास ध्यान दे रहे हैं।

हज ज़ायरीन और उमरा ज़ायरीन को सभी तरह की सुविधा देने के लिए यहां पर शानदार तरीके की व्यवस्था कराई गई है।

Advertisement

madina 2

यह मस्जिद 1 लाख 78,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र पर निर्माण कराया गया है। यह मस्जिद काफी खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया है इसके आंगन बरामदे के बीच राहदारी बनाए गए हैं ऊपर मेहराब की डिजाइन बनाए गए हैं इसकी ऊंचाई जमीन से लेकर 16 मीटर ऊपर तक है।

 

madina 4मस्जिद में पार्किंग के लिए खास व्यवस्था की गई है इसके अलावा ज़ायरीन की जरूरत को देखते हुए यहाँ पर विभिन्न तरह की दुकानें भी मौजूद हैं।

Advertisement