सऊदी अरब में मदीना मुनव्वरा हज और उमरा के लिए आने वाले हाजियों मस्जिद जील अलहलीफ़ा की निर्माण शैली और उसके चारों तरफ मौजूद हरियाली की वजह से यह अद्वितीय है।
मस्जिद के चारों तरफ फैले रेगिस्तान और यहाँ की हरियाली की वजह से यहां का मौसम बहुत ही अलग और खुशगवार रहता है गर्मियों के मौसम में भी यहां पर बहुत ज्यादा गर्मी का एहसास नहीं हो पाता है
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक मदीना मुनव्वरा की मस्जिद मीक़ात जी अल हलीफ़ा के हवाले से रिपोर्ट जारी करते हुए कहा
गया कि सऊदी सरकार हज और उमरा ज़ायरीन की बढ़ती हुई तादाद को देखते हुए इस मस्जिद के विस्तारीकरण पर खास ध्यान दे रहे हैं।
हज ज़ायरीन और उमरा ज़ायरीन को सभी तरह की सुविधा देने के लिए यहां पर शानदार तरीके की व्यवस्था कराई गई है।
यह मस्जिद 1 लाख 78,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र पर निर्माण कराया गया है। यह मस्जिद काफी खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया है इसके आंगन बरामदे के बीच राहदारी बनाए गए हैं ऊपर मेहराब की डिजाइन बनाए गए हैं इसकी ऊंचाई जमीन से लेकर 16 मीटर ऊपर तक है।
मस्जिद में पार्किंग के लिए खास व्यवस्था की गई है इसके अलावा ज़ायरीन की जरूरत को देखते हुए यहाँ पर विभिन्न तरह की दुकानें भी मौजूद हैं।