Connect with us

Saudi Arab

हाजियो के लिए सऊदी ने मस्जिद अल हराम के खोले 63 दरवाजे ,आप भी देख कर रह जायँगे हैरान

1173651 1654855943

सऊदी अरब में हरमैन शरीफेन मैनेजमेंट के द्वारा मक्का मुकर्रमा में पहुंचने वाले हाजियों के स्वागत की खातिर बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई हैं

ताकि मक्का पहुँचने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की मुश्किलों का सामना ना करना पड़ जाए और सभी हाजी अपनी हज के सभी फ़र्ज़ को अच्छे से अदा कर सकें।

Advertisement

water new
सऊदी अरब की न्युज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक हरमैन के टेक्निकल के जिम्मेदार मोहम्मद अल जाबरी ने बताया

कि मस्जिद अल हराम में हज के ज़ायरीन के स्वागत के के लिए 63 दरवाजों को आवंटित किया गया है जहां पर सुरक्षा के सभी सावधानियों को बरता गया है।

hajj pilgrim 2020 0
हरम शरीफ के सभी स्थानों पर लगाए गए लाउडस्पीकर साउंड सिस्टम को भी पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है। मस्जिद अल हराम के बाहरी हिस्से और अन्य स्थानों को लगातार सैनिटाइजर के साथ सफाई की जाती रही है

यहां पर बिछाई गई कालीनो को सैनिटाइजर के साथ स्याफ़ किया जाता है और उसके बाद इसे खुशबु लगाकर उसे सुगन्धित बनाया जाता है।

1146366 1996359770

 

मस्जिद अल हराम को प्रतिदिन के आधार पर करीब 10 बार धुलवाया जाता है

और इसकी सैनिटाइजिंग का काम पूरा किया जाता है इस काम को पूरा करने के लिए मस्जिद अल हराम में 4,000 पुरुष और महिला कर्मचारी को रखा गया है।

Advertisement