सऊदी अरब में हरमैन शरीफेन मैनेजमेंट के द्वारा मक्का मुकर्रमा में पहुंचने वाले हाजियों के स्वागत की खातिर बेहतरीन व्यवस्थाएं की गई हैं
ताकि मक्का पहुँचने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की मुश्किलों का सामना ना करना पड़ जाए और सभी हाजी अपनी हज के सभी फ़र्ज़ को अच्छे से अदा कर सकें।
सऊदी अरब की न्युज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक हरमैन के टेक्निकल के जिम्मेदार मोहम्मद अल जाबरी ने बताया
कि मस्जिद अल हराम में हज के ज़ायरीन के स्वागत के के लिए 63 दरवाजों को आवंटित किया गया है जहां पर सुरक्षा के सभी सावधानियों को बरता गया है।
हरम शरीफ के सभी स्थानों पर लगाए गए लाउडस्पीकर साउंड सिस्टम को भी पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है। मस्जिद अल हराम के बाहरी हिस्से और अन्य स्थानों को लगातार सैनिटाइजर के साथ सफाई की जाती रही है
यहां पर बिछाई गई कालीनो को सैनिटाइजर के साथ स्याफ़ किया जाता है और उसके बाद इसे खुशबु लगाकर उसे सुगन्धित बनाया जाता है।
मस्जिद अल हराम को प्रतिदिन के आधार पर करीब 10 बार धुलवाया जाता है
और इसकी सैनिटाइजिंग का काम पूरा किया जाता है इस काम को पूरा करने के लिए मस्जिद अल हराम में 4,000 पुरुष और महिला कर्मचारी को रखा गया है।