Connect with us

Saudi Arab

जर्मनी में आए सैलाब पर किंग सलमान ने लिखा एक दुख भरा खत

1173316 61517039

सऊदी अरब के हरमैंन शरीफेन के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के द्वारा जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ तूफानी बारिश की वजह से होने वाली मौत पर दुख और अफसोस जाहिर किया है।

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के द्वारा अपने खत में लिखा गया है

Advertisement

कि जर्मनी में आए तूफानी बारिश और सैलाब की वजह से होने वाले जान और माल के नुकसान का पता लगा और यह सुनकर हमें काफी ज्यादा अफसोस हुआ

इस सैलाब के चलते वहाँ बहुत सारी मौत भी हुई है और कई सारे लोग जख्मी भी हुए है इसके अलावा बहुत सारे लोग अभी तक लापता है

यह सब सुनकर काफी ज़्यादा दुख और अफसोस हुआ है।

Advertisement

बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज ने कहा कि हम यह उम्मीद करते हैं जो भी लोग इस सैलब की वजह से जख्मी हुए हैं

उन्हें जल्द से जल्द सेहत अता हो जाए और जो लोग लापता हो गए हैं वह जल्द से जल्द अपने परिवार के लोगों से मिल जाए।

जिन भी लोगों की मौत सैलाब की वजह से हुई है खुदा उनके परिवार वालों को सब्र अता फरमाए उन्हें अपने प्यारों को खोने का गम बर्दाश्त करने का सब्र दे।

Advertisement

किंग सलमान ने कहा कि जर्मनी में सैलब कई वजह से रेलवे में होने वाले जान का नुकसान होने पर हमें बेहद अफसोस है।

Advertisement