सऊदी अरब के हरमैंन शरीफेन के कस्टोडियन बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के द्वारा जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल के साथ तूफानी बारिश की वजह से होने वाली मौत पर दुख और अफसोस जाहिर किया है।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज के द्वारा अपने खत में लिखा गया है
कि जर्मनी में आए तूफानी बारिश और सैलाब की वजह से होने वाले जान और माल के नुकसान का पता लगा और यह सुनकर हमें काफी ज्यादा अफसोस हुआ
इस सैलाब के चलते वहाँ बहुत सारी मौत भी हुई है और कई सारे लोग जख्मी भी हुए है इसके अलावा बहुत सारे लोग अभी तक लापता है
यह सब सुनकर काफी ज़्यादा दुख और अफसोस हुआ है।
बादशाह सलमान बिन अब्दुल अजीज ने कहा कि हम यह उम्मीद करते हैं जो भी लोग इस सैलब की वजह से जख्मी हुए हैं
उन्हें जल्द से जल्द सेहत अता हो जाए और जो लोग लापता हो गए हैं वह जल्द से जल्द अपने परिवार के लोगों से मिल जाए।
जिन भी लोगों की मौत सैलाब की वजह से हुई है खुदा उनके परिवार वालों को सब्र अता फरमाए उन्हें अपने प्यारों को खोने का गम बर्दाश्त करने का सब्र दे।
किंग सलमान ने कहा कि जर्मनी में सैलब कई वजह से रेलवे में होने वाले जान का नुकसान होने पर हमें बेहद अफसोस है।