Connect with us

Saudi Arab

देश के कई इलाकों में बुधवार से शुक्रवार तक बारिश होने की उम्मीद

Facebook Ad 1200x628 px 42

सऊदी अरब में मौसम के राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा बताया गया है कि बुधवार से लेकर शुक्रवार तक सऊदी अरब के 10 इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश होने की पूरी उम्मीद की जा रही है।

6xJPiCHm maxresdefault.jpg 66

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा बयान में बताया गया है कि असीर, जाजान, मक्का मुकर्रमा, हाईल, तबुक, अल शिरकिया, मदीना मुनव्वरा, शुमाल्या सीमा और अल जूफ इलाके बुधवार से लेकर शुक्रवार तक बारिश की वजह से प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

Saudi rain 16d8b63bcc3 large

राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा बयान में बताया गया है कि खराब मौसम की स्थिति का सिलसिला बुधवार से शुरू हो जाएगा इसकी उम्मीद की जा रही है कि गरज और चमक के साथ बारिश की वजह से असीर इलाका और उसके करीब 8 इलाकों में सैलाब के आने की स्थिति पैदा हो सकती हैं मक्का मुकर्रमा के 3 इलाकों में भी सैलाब के आने का खतरा बताया जा रहा है।

10417583 949273421764991 6388032917798089309 n

राष्ट्रीय केंद्र के द्वारा उम्मीद जाहिर की जा रही है कि गुरुवार और शुक्रवार को मक्का मुकर्रमा के विभिन्न इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की उम्मीद है ताइफ़ मक्का मुकर्रमा अल जम्मूम अल कामिल और खलीस में बारिश होगी।

Riyadh rains

नागरिक सुरक्षा विभाग के द्वारा स्थानीय नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों से कहा गया है कि वह सभी लोग बुधवार से लेकर शुक्रवार तक देश के इन सभी इलाकों में होने वाली बारिश के खतरों से खुद को सुरक्षित रखने के लिए सावधानी के सभी उपायों का ध्यान रखें।

Advertisement