Connect with us

Saudi Arab

12 साल से कम उम्र के बच्चों को स्टेडियम ले जाने की मिली इजाज़त

Facebook Ad 1200x628 px 43

सऊदी अरब में स्पोर्ट्स मंत्रालय के द्वारा 12 साल से कम उम्र के बच्चों को स्टेडियम जाने के लिए कुछ शर्तों के साथ इजाजत दे दी है।

30virus briefing ny videoSixteenByNine3000 scaled

ओकाज़ अखबार की खबरों के मुताबिक स्पोर्ट्स मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि 12 साल से कम उम्र के ऐसे बच्चे जो कि सऊदी अरब में मंजूर किए गए कोरोना वैक्सीन खुराक ले चुके होंगे उनके साथ स्टेडियम जाया जा सकता है।

Advertisement

 

merlin 186471438 a73702f1 e3cb 411f bffd 13bd44941e83 articleLarge
बयान में स्पोर्ट्स मंत्रालय के द्वारा स्टेडियम और स्पोर्ट संस्थान में प्रशंसकों के हवाले से कोरोना एसओपी को अपडेट कर दिया गया है।

file 20180731 136649 sw9d1q

मंत्रालय के द्वारा निर्देश देते हुए कहा गया है कि स्टेडियम और किसी भी स्पोर्ट संस्थान में जाने वाले लोगों के लिए यह बात बिल्कुल जरूरी है कि वह मास्क का इस्तेमाल करें।

unnamed 1

मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया कि मार्च के इस्तेमाल की पाबंदी खुले और बंद सपोर्ट संस्थान और स्टेडियम की गैलरी में बैठते वक्त किया जाएगा और यह पाबंदी सभी प्रकार के प्रशंसकों पर लागू होगी।

Advertisement