Connect with us

World

सऊदी में डिजिटल करेंसी जल्द ही बनेगी बैंकिंग सिस्टम का अहम हिस्सा

Facebook Ad 1200x628 px 44

सऊदी अरब के सेंट्रल बैंक सामा के गवर्नर के द्वारा बताया गया है कि देश ने 2 साल पहले डिजिटल करेंसी की कल्पना पर काम करना शुरू कर दिया था। डिजिटल करेंसी बहुत जल्द ही बैंकिंग सिस्टम का हिस्सा बनने वाली है।

digital currency

सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी सेंट्रल बैंक के गवर्नर फहद अल मुबारक ने देश और अरब के देशो में डिजिटल करंसी के भविष्य से संबंधित विवरण जारी कर दिया है।

Advertisement

australia malaysia singapore and south africa launch central bank digital currency scheme

 

उन्होंने देश में आयोजित फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनीशिएटिव में शामिल होते हुए कहा कि देश के द्वारा 2 साल पहले आर्थिक टेक्नोलॉजी कंपनियों से मामला शुरू कर दिया था। इस तरह से कई कंपनियों ने इंश्योरेंस और आर्थिक भुगतान डिजिटल सिस्टम के तहत शुरू किया है।

P80WTeBk Digital currency 1

उन्होंने बताया कि देश के द्वारा सेंट्रल बैंक के जारी किए गए डिजिटल करेंसी का लेनदेन शुरू कर रखा है और अरब दुनिया में डिजिटल करेंसी का सिस्टम आ चुका है सामा के गवर्नर का कहना था कि देश में कम खर्च वाले डिजिटल सेंट्रल बैंक के हवाले से और उम्मीद है कि उन्होंने कहा कि डिजिटल करेंसी कानून के हवाले से विभिन्न तौर-तरीके अपनाने होंगे ताकि डिजिटल करेंसी के लेनदेन को सुरक्षित बनाया जा सके कारोबार करने वाले लोगों की लाभ को सुरक्षित रखना होगा।

Advertisement

20201205 FND000 1

एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी सेंट्रल बैंक के गवर्नर डॉ फहद अल मुबारक ने भुगतान कानून की मंजूरी मिलने पर उच्च नेतृत्व का शुक्रिया अदा भी किया है उन्होंने कहा कि इस मंजूरी के बदौलत सामा के अधिकारी देश में भुगतान के संस्थान की निगरानी अच्छे तरीके से कर पाएंगे।

Advertisement