वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डेविड बेसले के द्वारा दुनियाभर में लाखों लोगों को मदद प्रदान करने पर सऊदी अरब के किरदार की तारीफ़ की है।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अतिरिक्त जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए देश के साथ मिलकर काम करने के लिए संगठन की इच्छा पर जोर दिया है खासतौर पर कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी के बाद जिसने बहुत सारी जिंदगी को नकारात्मक तौर पर बेहद प्रभावित किया है।
डेविड बेसले का यह बयान किंग सलमान ह्यूमैनिटीरियन एड एन्ड रिलीफ सेंटर के मुख्य कार्यालय के दौरे के दौरान सामने आया है।
वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर ने बताया कि आपसी विश्वास और संयुक्त कारवाई के ज़रिए सलमान ह्यूमैनिटीरियन एड एंड रिलीफ सेंटर के साथ संबंध को और ज्यादा मजबूत किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वह इस बात के इंतजार में है कि दोनों संगठनों की कुशलता और ताकत से फायदा उठाते हुए क्षेत्र और पूरी दुनिया में एक प्रभावी और अधिक विस्तृत रणनीति के जरिए से किया जा सके। इसके अलावा डेविड बेसले ने किंग सलमान ह्यमेनीटेरियन एड एंड रिलीज सेंटर के जनरल सुपरवाइजर डॉक्टर अब्दुल्लाह अल अरबिया से खाद्य संरक्षण के क्षेत्र में संयुक्त प्रोग्रामों की समीक्षा करने और विभिन्न देशों में मानवीय और सहायता कार्य को देखते हुए मुश्किलों पर काबू पाने के लिए मुलाकात की है।