Connect with us

World

वर्ल्ड फूड प्रोग्राम की तरफ से वैश्विक सहायता कोशिशों में सऊदी अरब के अहम किरदार की प्रशंसा

Facebook Ad 1200x628 px 45

वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डेविड बेसले के द्वारा दुनियाभर में लाखों लोगों को मदद प्रदान करने पर सऊदी अरब के किरदार की तारीफ़ की है।

2880341 1296852717

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने अतिरिक्त जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए देश के साथ मिलकर काम करने के लिए संगठन की इच्छा पर जोर दिया है खासतौर पर कोरोनावायरस की वैश्विक महामारी के बाद जिसने बहुत सारी जिंदगी को नकारात्मक तौर पर बेहद प्रभावित किया है।

Advertisement

2880296 854471230

डेविड बेसले का यह बयान किंग सलमान ह्यूमैनिटीरियन एड एन्ड रिलीफ सेंटर के मुख्य कार्यालय के दौरे के दौरान सामने आया है।

2936441 1166157694

वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के एक्सिक्यूटिव डायरेक्टर ने बताया कि आपसी विश्वास और संयुक्त कारवाई के ज़रिए सलमान ह्यूमैनिटीरियन एड एंड रिलीफ सेंटर के साथ संबंध को और ज्यादा मजबूत किया जा रहा है।

140211082344RRHA

उन्होंने बताया कि वह इस बात के इंतजार में है कि दोनों संगठनों की कुशलता और ताकत से फायदा उठाते हुए क्षेत्र और पूरी दुनिया में एक प्रभावी और अधिक विस्तृत रणनीति के जरिए से किया जा सके। इसके अलावा डेविड बेसले ने किंग सलमान ह्यमेनीटेरियन एड एंड रिलीज सेंटर के जनरल सुपरवाइजर डॉक्टर अब्दुल्लाह अल अरबिया से खाद्य संरक्षण के क्षेत्र में संयुक्त प्रोग्रामों की समीक्षा करने और विभिन्न देशों में मानवीय और सहायता कार्य को देखते हुए मुश्किलों पर काबू पाने के लिए मुलाकात की है।

Advertisement