Connect with us

Saudi Arab

फाइनल एग्ज़िट की मुहर लगने के बाद सऊदी में रहने के लिए या तारीख बढ़ाने के लिए अब देना होगा अलग से फीस

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 17T123817.695

सऊदी अरब में विदेशी प्रवासियों के निवास कार्ड निवास और एग्ज़िट री एन्ट्री फ़ाइनल एग्ज़िट जिसको अरबी भाषा में खरोज निहाई कहा जाता है की ज़िम्मेदारी लाइसेंस विभाग पर होती है।

 

Advertisement

लाइसेंस विभाग के कानून के मुताबिक फाइनल एग्जिट पर जाने की कोई फीस नहीं होती है जबकि एग्ज़िट री एन्ट्री की फीस निर्धारित की गई है जो कि महीने के हिसाब से वसूल की जाती है।

a517725e b884 4b29 9177 4c67e8e4d57f

एक व्यक्ति के द्वारा लाइसेंस विभाग के ट्विटर अकाउंट पर सवाल करते हुए पूछा गया है कि एग्ज़िट री एन्ट्री के लिए पासपोर्ट की कम से कम कितनी अवधि होना अनिवार्य होता है।

लाइसेंस विभाग का कहना है कि फ़ाइनल एग्ज़िट के लिए यह अनिवार्य होता है कि पासपोर्ट की अवधि में कम से कम 60 दिन बाकी है।

Advertisement

1401031 1320936184

अगर पासपोर्ट एक्सपायर हो जाने अवधि कम होगी तो फाइनल एग्ज़िट वीज़ा लगाए जाने के बाद यूज़र को 60 दिनों के लिए मोहलत दी जाती है। इस दौरान वह अपने सभी मामलों को संभाल सकती हैं।

 

निर्धारित अवधि के लिए सफर करना ज़रूरी है। इमिग्रेशन कानून के मुताबिक पासपोर्ट अंतरराष्ट्रीय यात्रा दस्तावेज है जिसकी यात्रा के वक़्त एक्टिव होना ज़रूरी है।

Advertisement

1401036 721235932

लाइसेंस विभाग के कानून के तहत विदेशी प्रवासी कर्मचारियों को दी जाने वाली 60 दिनों की मोहलत की वजह यही है कि इस दौरान वह अपने मामले को निपटा सके। फाइनल एग्ज़िट के लगाए जाने के बाद देश में कर्मचारियों की स्थापना 60 दिनों तक कानूनी माना जाता है।

Advertisement