Connect with us

Saudi Arab

पासपोर्ट विभाग और लाइसेंस विभाग के फैमिली विज़िट वीज़ा निवास में परिवर्तन किए जाने की बात सही है या फिर नहीं ?

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 17T124831.550

सऊदी पासपोर्ट विभाग और लाइसेंस विभाग के ट्विटर एकाउंट पर एक व्यक्ति की तरफ से सवाल पूछा गया है कि फैमिली विजिट वीजा पर आने वाले लोगों का वीजा निवास में परिवर्तित किए जाने की बातें सही है या फिर यह बातें केवल अफवाह है।

 

Advertisement

इस सवाल का जवाब देते हुए लाइसेंस विभाग की तरफ से बताया गया है कि विजिट वीजा को निवास में परिवर्तित करना कानूनी तौर पर मुमकिन नहीं है।

1395911 1706526651

विजिट, उमरा या फिर हज वीजा पर आने वाले लोगों के लिए अनिवार्य है कि वह निर्धारित अवधि के खत्म होने से पहले आखिरी विस्तारीकरण भी कराया जा चुका हो।

1395916 1071934451

खयाल रहे कि विजिट वीजा पर आने वाले लोगों की अवधि के खत्म होने के बाद रहना गैरकानूनी माना जाता है जिस पर कैद और जुर्माने की सजा निर्धारित की गई है।

Advertisement

ppppppp 0

विजिट वीजा की अधिकतम सीमा एक साल के लिए होती है। जिसके बाद निर्धारित अवधि के खत्म होने पर उन्हें वापस जाना पड़ता है। वीजा की अवधि के खत्म होने के बाद रहना या काम करना कानूनी तौर पर गलत माना जाता है।

ऐसे लोगों को रहने और परिवहन करने या फिर रोजगार वगैरह की सुविधा देने या फिर उन्हें किसी भी अन्य प्रकार की मदद करने वाले लोगो को भी अपराध में शामिल माना जाता है।

Advertisement