Connect with us

Saudi Arab

आज से देश में ऑटोमेटिक गाड़ी के चालान की सिस्टम को किया गया लागु , अब कोई भी गाड़ी नहीं तोड़ पाएगी नियम

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 17T144419.658

सऊदी अरब ट्रांसपोर्ट जनरल अथॉरिटी का कहना है कि देश के सभी इलाके में रविवार 13 मार्च से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का स्वचालित चालान सिस्टम की शुरुआत की जा रही है।

ezgif.com gif maker 2022 03 17T144048.864

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से लिमोजिन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उल्लंघन को रिकॉर्ड करने के लिए स्वचालित चालान सिस्टम का अनुभव शुरुआत पिछले साल रियाद से किया गया था जिसमें यह बताया गया था कि दूसरे चरण में देश के सभी इलाके में इसे लागू करने के लिए बात की गई है।

Advertisement

1401061 1197162729 1

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उल्लंघन को रिकॉर्ड करने के लिए टैक्सी परमिट का उल्लंघन किया जाएगा। जिसमें ऐसी टैक्सियों का खुद का चालान किया जाएगा जिनके ड्राइवर बगैर रोड परमिट के गाड़ी चला रहे होंगे या जिनका परमिट एक्सपायर हो या फिर रद्द कर दिया गया हो।

1119861 1471900390

स्वचालित चलान सिस्टम के जरिए से गाड़ियों के नंबर प्लेट के जरिए टैक्सियों के रिकॉर्ड का मुआयना किया जाएगा और उल्लंघनों पर तत्काल रुप से चालान लगा दिया जाएगा।

 

Advertisement

अथॉरिटी का कहना था कि स्वचालित चलान सिस्टम का मकसद टैक्सी सर्विस को व्यवस्थित करना है ताकि जनता ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने वाले लोगों को पूरा संरक्षण प्रदान करने को सुनिश्चित बना सके।

 

अथॉरिटी का कहना था कि स्वचालित सिस्टम का मकसद टैक्सी सर्विस को व्यवस्थित करना है ताकि जनता ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करने वाले लोगों को पूरा संरक्षण प्रदान करने को सुनिश्चित कर सके।

Advertisement