Connect with us

Saudi Arab

फर्जी नाम से सऊदी में 70 लाख सालाना का कारोबार बनाने वाला प्रवासी आया कानून के दायरे में

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 17T160828.503

य के द्वारा बताया गया है कि जाज़न में एक फूड कंपनी के द्वारा दी गई मोहलत से फायदा उठाया गया है और खुद को कानून के दायरे में कर लिया गया है।

 

Advertisement

मंत्रालय के द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए बयान में बताया गया है कि सऊदी सरकार के द्वारा व्यापार कवर में शामिल कंपनियों और संस्थानों और लोगों को सुधार की स्थिति की मोहलत दी गई थी।

उन्हें गैरकानूनी कारोबार को कानून के दायरे में लाने के लिए कई ऑप्शन दिए गए थे।

1400816 1170098100 1

बयान में यह भी बताया गया है कि सऊदी हुकूमत के द्वारा गैरकानूनी कारोबार को कानून के दायरे में लाने के लिए जो भी मोहलत दी गई थी।

Advertisement

इस दौरान विभिन्न कंपनियों और संस्थानों के द्वारा सुधार स्थिति के आवेदन दिए गए थे उनकी समीक्षा की गई है और फिर उन्हें कानूनी रूप दे दिया गया है।

 

सऊदी कानून के तहत किसी भी विदेशी प्रवासी को स्थानीय नागरिक के नाम से अपना कारोबार करने के लिए इजाज़त नहीं दी गई है। सऊदी नागरिक को इस बात के लिए इजाज़त नहीं दी गयी है

Advertisement

कि वह किसी विदेशी प्रवासी को अपने नाम से कारोबार करवाएं कराए। इस पर विभिन्न प्रकार की सज़ाएँ निर्धारित की गई हैं।

 

वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा बयान में बताया गया है कि जज़ान में एक फूड कंपनी के द्वारा इस मोहलत से फायदा उठाते हुए अपने कारोबार को कानूनी बनाया गया है।

Advertisement

कंपनी की सालाना आमदनी 70 लाख से ज्यादा है। सुधार स्थिति के बाद सभी कारोबार कानून के दायरे में आ चुका है।

Advertisement